‘दीदी ओ दीदी’ से लेकर ’50 करोड़ की गर्लफ्रेंड’ तक… मां पर टिप्पणी को लेकर भावुक हुए PM मोदी तो भड़कीं महुआ मोइत्रा

बिहार में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान पीएम मोदी की मां को लेकर अभद्र टिप्पणी की गई, इसको लेकर मंगलवार (02 सितंबर, 2025) को उन्होंने पलटवार किया. पीएम मोदी ने कहा कि मेरी मां को अपशब्द कहना उन लोगों के लिए बड़ी बात नहीं है, जो भारत माता का अपमान करते हैं और उन्हें दंडित किया जाना चाहिए. पीएम मोदी के भावुक होने के बाद टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा उन पर भड़क गईं.

महुआ मोइत्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘प्रधानमंत्री मोदी का राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ अपमानजनक भाषा इस्तेमाल करने का इतिहास रहा है. ममता बनर्जी के खिलाफ ‘दीदी ओ दीदी’ के नारे से लेकर सोनिया गांधी के खिलाफ ‘जर्सी गाय और कांग्रेस की विधवा’, शशि थरूर की पत्नी के लिए ’50 करोड़ की गर्लफ्रेंड’ तक, पीएम मोदी ने सबकुछ कह दिया है. आज उनका ‘माइंड योर लैंग्वेज’ भाषण थोड़ा अटपटा है.

मेरी मां का क्या दोष था?- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा था कि मेरी मां का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं था तो उनका क्या दोष था. उनके लिए अपशब्द क्यों कहे गए? उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद की पार्टी महिलाओं से बदला लेना चाहती है क्योंकि बिहार में उसकी सरकार उन्हीं की वजह से सत्ता से बाहर हुई थी.

शाही खानदानों के युवराज नहीं समझ सकते पीड़ा: मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘आप सब जानते हैं कि अब मेरी मां का शरीर तो इस दुनिया में नहीं है. कुछ समय पहले 100 साल की उम्र पूरी करके वो हम सबको छोड़कर चली गईं. मेरी उस मां को जिसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है, जिसका शरीर भी अब नहीं है. मेरी उस मां को राजद-कांग्रेस के मंच से भद्दी-भद्दी गालियां दी गईं. ये बहुत ही दुख, कष्ट और पीड़ा देने वाला है. एक बेटे की पीड़ा शाही खानदानों के युवराज समझ नहीं सकते हैं. मां का स्थान देवी स्थल से ऊंचा है और उन्हें अपमानित किया गया.’

ये भी पढ़ें:- शहबाज शरीफ सिर्फ मुखौटा, असली कमान आसिम मुनीर के हाथ? SCO समिट में दिखने के बाद फिर उठे सवाल

Read More at www.abplive.com