Yes Bank Share Price: भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन (SMBC) को यस बैंक लिमिटेड में अपनी हिस्सेदारी और वोटिंग राइट्स बढ़ाने की अनुमति दे दी है। यह कदम जापानी बैंक की भारत में मौजूदगी को और मजबूत करेगा।
RBI से पहले ही मिली थी हरी झंडी
यस बैंक ने 23 अगस्त को जानकारी दी थी कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने SMBC को अपनी हिस्सेदारी 24.99% तक बढ़ाने की मंजूरी दे दी है। फिलहाल SMBC के पास यस बैंक में 20% हिस्सेदारी है, जिसे मई 2025 में सेकेंडरी परचेज के जरिए खरीदा गया था। इसमें SBI से 13.19% और सात अन्य घरेलू बैंकों से 6.81% हिस्सेदारी शामिल थी।
घरेलू और विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी
जून 2025 तक घरेलू बैंकों के पास यस बैंक में 33.7% हिस्सेदारी थी, जिसमें SBI 23.96% हिस्सेदारी के साथ सबसे बड़ा शेयरधारक बना हुआ है। विदेशी निवेशकों में CA बास्क इंवेस्टमेंट्स के पास 4.22% और वर्वेंटा होल्डिंग्स के पास 9.2% हिस्सेदारी है।
भारत-जापान बैंकिंग रिश्तों को मजबूती
SMBC, सुमितोमो मित्सुई फाइनेंशियल ग्रुप की यूनिट है। भारत में इसकी शाखाएं नई दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और गिफ्ट सिटी में हैं। यस बैंक में निवेश बढ़ने से बैंक की पूंजी स्थिति मजबूत होने के साथ ही भारत और जापान के बीच द्विपक्षीय बैंकिंग रिश्ते और गहरे होने की उम्मीद है।
Yes Bank के शेयरों का क्या हाल है?
यस बैंक के शेयर मंगलवार को 0.15% की बढ़त के साथ 19.58 रुपये पर बंद हुए। पिछले 1 महीने में स्टॉक 3.65% ऊपर गया है। वहीं, 6 महीने के दौरान स्टॉक में 20% से ज्यादा तेजी आई है। हालांकि, 1 साल में स्टॉक 17.97% नीचे आया है।
पार्ट-टाइम चेयरमैन दोबारा नियुक्त
YES BANK ने 2 सितंबर 2025 को स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि RBI ने राम सुब्रमण्यम गांधी को बैंक का पार्ट-टाइम चेयरमैन दोबारा नियुक्त करने की मंजूरी दे दी है। उनका नया कार्यकाल 20 सितंबर 2025 से शुरू होकर 13 मई 2027 तक चलेगा। उनका वेतन और भत्ते RBI की मंजूरी से तय होंगे।
राम सुब्रमण्यम गांधी का बैंकिंग सेक्टर में लंबा अनुभव है। वे 2014 से 2017 तक भारतीय रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर रह चुके हैं और करीब 37 साल तक RBI में अलग-अलग अहम जिम्मेदारियां संभालीं। इसके अलावा वे तीन साल तक SEBI में डेप्यूटेशन पर रहे हैं।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
Read More at hindi.moneycontrol.com