US टैरिफ के खिलाफ भारत ने बनाया मास्टर प्लान, अब 40 देशों में इस तरह बनाएगा पैठ

US Tariffs: अमेरिका के 50% टैरिफ के बोझ के तले दबे भारत ने नया रास्ता खोज लिया है। भारत अब टैरिफ कम करने की उम्मीद में नहीं रहेगा। भारत ने व्यापार के लिए अन्य देशों का रुख करना शुरू कर दिया है। इसके लिए केंद्र सरकार ने मास्टर प्लान बनाया है। सूत्रों ने बताया कि केंद्र सरकार अमेरिकी टैरिफ के प्रभाव पर लगातार असेसमेंट कर रही है। अगले महीने यानी अक्टूबर महीने तक यह तस्वीर साफ हो पाएगी कि अमेरिकी टैरिफ का भारतीय संबंधित उद्योगों पर कितना असर पड़ रहा है। वाणिज्य मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि मंत्रालय ने 40 अन्य देशों में नए बाजारों की तलाश शुरू कर दी है।

ब्रिटेन में जाएगा चमड़ा

वाणिज्य मंत्रालय की टीम लगातार देश के हिसाब से वहां एक्सपोर्ट कर सकने वाले आयटमों की सूची बना रही है। सूत्रों ने बताया कि चमड़ा और कपड़ा निर्यात करने के लिए ब्रिटेन के लिए भी विचार किया जा रहा है। सभी देशों के बाजारों को समझने की कोशिश की जा रही है।

—विज्ञापन—

यह भी पढ़ें: ‘अब देर हो गई…’, SCO बैठक के बाद ट्रंप का भारत को लेकर बड़ा बयान

मंत्रालय ने इनसे किया संपर्क

सूत्रों ने बताया कि केंद्र सरकार लगातार संबंधित उद्योगों की जरूरतों को समझने का प्रयास कर रही है। ताकि भारत के किसी उद्योग को नुकसान न पहुंचे। इसके लिए वाणिज्य मंत्रालय व्यापार संघों और एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल के लगातार संपर्क में है। सभी से सुझाव मांगे जा रहे हैं ताकि बेहतर प्लानिंग की जा सके।

—विज्ञापन—

यह भी पढ़ें: कौन हैं ट्रंप के सलाहकार पीटर नवारो? जिन्होंने कहा- रूसी तेल से ‘भारतीय ब्राह्मण’ कर रहे मुनाफाखोरी

इन देशों के साथ चल रही FTA की प्रक्रिया

भारत अब फ्री ट्रेड अग्रीमेंट (FTA) पर भी योजना बना रहा है। इसके लिए केंद्र सरकार देशों का चयन शुरू कर दिया है। भारत सरकार के सूत्रों के अनुसार, ओमान, यूरोपीय संघ, पेरू और चिली के साथ FTA की प्रक्रिया चल रही है और अगले कुछ महीनों में ही इस पर सहमति बनने की संभावना है।

ट्रंप ने दी टैरिफ पर सफाई

गत सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत से व्यापार पर बड़ा बयान दिया था। कहा था कि भारत ने अब अपने टैरिफ को पूरी तरह से कम करने की पेशकश की है, लेकिन अब देर हो रही है। उन्हें ऐसा सालों पहले कर देना चाहिए था। इससे साफ है कि भारत के न झुकने से ट्रंप के कदम दगमगाने लगे हैं। अब ट्रंप टैरिफ करने के विकल्पों पर बात करना चाह रहे हैं।

Read More at hindi.news24online.com