बिहार के दरभंगा में कांग्रेस-राजद के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां के लिए अपशब्द कहे गए थे। इसको लेकर जमकर विवाद हुआ। आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार इस पर प्रतिक्रिया दी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड का शुभारंभ किया। इस दौरान अपने ऑनलाइन संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मेरी मां को कांग्रेस और राजद के मंच से गाली दी गई। वह राजनीति से जुड़ी नहीं थीं। मेरी मां ने मुझे मां भारती की सेवा करना सिखाया, उन्होंने मुझसे गरीबों की सेवा करने के लिए कहा था। मां का स्थान देवी-देवताओं से भी ऊपर होता है।
पीएम मोदी ने कहा कि अपने मंच से इन लोगों ने मेरी मां को गालियां दिलवाई हैं, इनकी महिला विरोधी मानसिकता हम सबके सामने हैं। मैं आपसे अपना दुःख साझा कर रहा हूं। मेरी मां ने मुझे बेहद गरीबी में पाला है। उन्हें गाली दिया जाना हर मां को बुरा लगा होगा। इन्होंने मुझे कैसी-कैसी गालियां नहीं दी हैं। गालियों की लिस्ट बहुत लंबी है। नामदार वालों सोच उजागर हो रही है। RJD राज में महिलाएं सुरक्षित नहीं है।
खबर अपडेट की जा रही है…
Read More at hindi.news24online.com