Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में एक मामूली सी बात को लेकर दो पक्षों के लोगों के बीच खतरनाक झड़प हो गई, जिसमें दोनों पक्षों के लोगों ने एक-दूसरे पर जमकर पथराव किए. बताया जा रहा है कि लड़ाई 300 रुपये उधार को लेकर हुई थी, जिसके बाद लोगों ने छतों पर चढ़कर एक-दूसरे पर पत्थरबाजी की. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ, जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान रह गया.
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि ये घटना हापुड़ के बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र में घटी, जहां एक दुकानदार यामीन ने शाहिद को उधार चाय की पत्ती देने से मना कर दिया. बताया जा रहा है कि शाहिद पर पहले से ही 300 रुपये का उधार था, जिसे लेकर दोनों पक्षों के बीच तनाव बढ़ गया. देखते ही देखते स्थिति और खराब हो गई. दोनों पक्षों के लोग एक-दूसरे के आमने-सामने आ गए और पत्थरों से वार करने लगे.
उत्तर प्रदेश के हापुड़ से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 300 रुपये उधार को लेकर दो पक्षों ने एक-दूसरे पर जोरदार पत्थरबाजी की. इस भयावह घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. pic.twitter.com/pXauM1X5b5
— Abhishek Kumar (@pixelsabhi) September 2, 2025
वीडियो में साफ दिखाई देता है कि कुछ लोग नीचे खड़े हैं और उनके हाथों में लाठी और पत्थर है. वहीं दूसरी ओर कुछ लोग अपने घर की छत पर चढ़कर नीचे खड़े लोगों पर पत्थर से हमला कर रहे हैं.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत करवाया
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे दोनों पक्षों के लोग एक-दूसरे के खून के प्यासे नजर आ रहे हैं और लगातार एक-दूसरे पर पत्थरों से हमला किए जा रहे हैं. कुछ लोग इस भयावह घटना का वीडियो मोबाइल फोन पर रिकॉर्ड कर रहे हैं. जब स्थिति ज्यादा खतरनाक होती नजर आई तो किसी ने इस घटना के बारे में पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत करवाया और पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
Read More at www.abplive.com