Bhadrapada Purnima 2025: भाद्रपद पूर्णिमा पर बढ़ जाएगा दान-दक्षिणा का महत्व, जानें राशि अनुसार क्या दान करें

Bhadrapada Purnima 2025 Daan: पूर्णिमा तिथि को हिंदू धर्म में बहुत शुभ माना जाता है. लेकिन भाद्रपद या भादो पूर्णिमा को अधिक महत्वपूर्ण माना जाता है. इसका कारण यह है कि इसी तिथि के बाद ही पितृ पक्ष की शुरुआत भी होती है. वहीं इस साल तो भाद्रपद पूर्णिमा पर चंद्र ग्रहण भी लगेगा. बता दें कि रविवार, 7 सितंबर को भाद्रपद पूर्णिमा पर साल का दूसरा चंद्र ग्रहण (Total Lunar Eclipse 2025) लगने जा रहा है, जोकि भारत में भी नजर आएगा.

पूर्णिमा तिथि स्नान, पूजा, व्रत के साथ ही दान-दक्षिणा के लिए भी बहुत श्रेष्ठ मानी जाती है. वहीं भाद्रपद पूर्णिमा पर चंद्र ग्रहण लगने से इस दिन किए जाने वाले दान-दक्षिणा का महत्व काफी बढ़ जाएगा. लेकिन राशि अनुसार दान करना अधिक फलदायी माना जाता है, क्योंकि हर राशि का संबंध ग्रह से होता है. ऐसे में राशि अनुसार दान करने से कुंडली में ग्रह भी अनुकूल होते हैं. जान लीजिए भाद्रपद पूर्णिमा पर अपनी राशि अनुसार आपको किन चीजों का दान करना चाहिए.




भाद्रपद पूर्णिमा पर करें राशि अनुसार दान (Daan according to the Zodiac Sign)
















 राशि चक्र (Zodiac Sign)  दान (Daan)
मेष (Aries) लाल रंग के फल, गेहूं, तांबा या लाल वस्त्र का दान कर सकते हैं.
वृषभ (Taurus) चावल, दूध, चीनी, सफेद मिठाई या सफेद वस्त्र का दान करना शुभ रहेगा.
मिथुन (Gemini) मिथुन राशि वाले हरी मूंग की दाल, हरे वस्त्र आदि का दान करें.
कर्क (Cancer) मोती, चांदी, दूध या दही का दान अपनी क्षमतानुसार कर सकते हैं.
सिंह (Leo) गेहूं, गुड़, तांबा, मूंगफली और लाल रंग के फूल का दान.
कन्या (Virgo) हरी सब्जी-फल या हरे वस्त्र का दान करें.
तुला (Libra) गरीबों में सफेद रंग के वस्त्र का दान करें.
वृश्चिक (Scorpio) गेहूं, लाल फल, मसाले या तांबा का दान करना फलदायी रहेगा.
धनु (Sagittarius) पीली रंग की चीजों का दान करना शुभ रहेगा.
मकर (Capricorn) काले रग की चीजें जैसे-कंबल, छाता या तिल का दान करें.
कुंभ (Aquarius) उड़द की दाल या सरसों तेल का दान गरीबों में करें.
मीन (Pisces) मीन राशि वाले पीले फल या मिठाई का दान कर सकते हैं.

FAQs (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)

Q. भाद्रपद पूर्णिमा पर दान करने से क्या होता है?
भाद्रपद पूर्णिमा पर दान करने से चंद्र दोष दूर होता है और पितृ की कृपा मिलती है.

Q. राशि अनुसार दान करने से क्या होता है?
राशि अनुसार दान करने से कुंडली में ग्रह अनुकूल होते हैं.

Q. क्या, भाद्रपद पूर्णिमा पर गरीबों को भोजन करा सकते हैं.
हां, भाद्रपद पूर्णिमा गरीबों को भोजन करना बहुत पुण्यदायी कार्य है.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Read More at www.abplive.com