Gold Price Today: ग्लोबल टेंशन के बीच सोने की कीमतों में तेजी जारी है. MCX पर गोल्ड 426 रुपए मजबूत होकर 105211 पर कारोबार कर रहा है. यही हाल चांदी का भी है. सिल्वर 671 रुपए मजबूत होकर 123306 पर कारोबार कर रहा है. इंटरनेशनल मार्केट में सोना $3570 के पास नया लाइफ हाई बना रहा है जबकि चांदी 14 साल की ऊंचाई पर $42 के करीब पहुंची है. कच्चा तेल भी एक प्रतिशत चढ़कर $68 के ऊपर कारोबार कर रहा है.
सोमवार को सोने और चांदी की कीमतों में एक बार फिर जबरदस्त तेजी देखने को मिली. सोना ₹1,000 बढ़कर ₹1,05,670 प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. यह लगातार छठा कारोबारी सेशन है जब सोने की कीमतें बढ़ीं.
क्यों भाग रहा है सोना?
इस तेजी की दो बड़ी वजहें हैं. पहली, अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दर में कटौती की उम्मीद, जिससे गोल्ड जैसे नॉन-इंटरेस्ट वाले एसेट्स की मांग बढ़ी है. दूसरी, विदेशी बाजारों में गोल्ड की मजबूत मांग, जिसने घरेलू स्तर पर भी कीमतों को रिकॉर्ड पर पहुंचा दिया है. सोने के साथ-साथ चांदी में भी तेजी देखने को मिली. सोमवार को चांदी ₹1,000 उछलकर ₹1,26,000 प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई, जो इसका अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है.
शुद्धता वाले सोने का हाल
Add Zee Business as a Preferred Source
अखिल भारतीय सर्राफा संघ (IBJA) के मुताबिक, 99.9% शुद्धता वाला सोना शनिवार को ₹1,04,670 पर था, जो अब ₹1,05,670 पर पहुंच गया है. वहीं 99.5% शुद्धता वाला सोना सोमवार को ₹800 बढ़कर ₹1,04,800 प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ, जबकि पिछले सत्र में यह ₹1,04,000 था.
(ताजा खबरों के लिए आप हमारे WhatsApp Channel को सब्सक्राइब जरूर करें)
Read More at www.zeebiz.com