दलीप ट्रॉफी 2025 (Duleep Trophy 2025) की 28 अगस्त से शुरुआत हो चुकी है. टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 11 सितंबर को बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड, बेंगलुरु में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट भारती नेशनल क्रिकेट टीम कई नामचिन खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में खेल रहे हैं. जिसमें रजत पाटीदार और आयुष बडोनी जैसे खिलाड़ी शतक जमा चुके हैं, हालांकि क्रिकेट प्रेमी दलीप ट्रॉफी 2025 के मैच नहीं देख पा रहे हैं.
क्योंकि विवाद के चले मैच का प्रसारण नहीं किया जा रहा था, मगर फैंस के लिए राहत की बात यह है कि रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव देवजीत सैकिया ने पुष्टि की है कि दलीप ट्रॉफी 2025 का सीधा प्रसारण किया जाएगा. चलिए आपको हम इस रिपोर्ट में बताएंगे कि आप दलीप ट्रॉफी 2025 (Duleep Trophy 2025) के सभी मैच कब कहां और कैसे फ्री में देख सकते हैं ?
दलीप ट्रॉफी 2025 में अब तक 6 बल्लेबाज जड़ चुके शतक, लेकिन इनमें से एक को भी वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज में नहीं मिलेगा मौका
Duleep Trophy 2025 के मैच का होगा लाइव प्रसारण
दलीप ट्रॉफी 2025 (Duleep Trophy 2025) के सेमी फाइनल मैच से पहले क्वार्टर फाइनल मैच खेले जा रहा हैं. चारों टीमें आमने सामने हैं. सभी टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है, लेकिन फैंस को इस टूर्नामेंट के मुकाबले देखने को मिल पा रहे हैं. दरअसल, प्रसारणकर्ता और बोर्ड के बीच अनबन चन रही थी.
मगर, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इस गुत्थी को अब सुलझा लिया है. घरेलू क्रिकेट के 100 दिनों का सीधा प्रसारण सुनिश्चित करने का समझौता हुआ. सचिव देवजीत सैकिया ने कहा कि बोर्ड घरेलू क्रिकेट को अत्यधिक महत्व देता है और यही वजह है कि ज़्यादातर भारतीय खिलाड़ी इन टूर्नामेंटों में भाग लेते देखे गए. अब दलीप ट्रॉफी फाइनल का सीधा प्रसारण होगा.
फाइनल मैच का इस दिन उठा सके लुफ्त
दलीप ट्रॉफी 2025 (Duleep Trophy 2025) का फाइनल मैच 11 से 15 सितंबर तक खेला जाएगा. इस खिताबी मुकाबले का दर्शक लाइव प्रसारण का लुफ्त उठा सकते हैं. दलीप ट्रॉफी के फाइनल मैच का लाइव टेलिकास्ट जियो हॉटस्टार पर होगा.
अगर, आप ने जियो हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन लिया हुआ तो आप अपने फोन पर इस मैच को फ्री में देख सकते हैं. ऐसे में क्रिकेट प्रेमी अब लगभग सभी भारतीय खिलाड़ियों को खेलते हुए देखेंगे.
Duleep Trophy 2025 के लिए सभी टीमों का स्क्वाड कुछ इस प्रकार है
North Zone : अंकित कुमार (कप्तान), शुभम खजूरिया, आयुष बडोनी, यश ढुल, अंकित कलसी, निशांत संधू, साहिल लोत्रा, मयंक डागर, युद्धवीर सिंह चरक, अंशुल कंबोज, औकिब नबी, कन्हैया वधावन.
स्टैंडबाय: शुभम अरोड़ा (विकेटकीपर), जसकरनवीर सिंह पॉल, रवि चौहान, आबिद मुश्ताक, निशंक बिड़ला, उमर नजीर, दिवेश शर्मा).
Central Zone : ध्रुव जुरेल (कप्तान/विकेटकीपर), रजत पाटीदार, आर्यन जुयाल, दानिश मालेवार, संजीत देसाई, आदित्य ठाकरे, दीपक चाहर, सारांश जैन, आयुष पांडे, शुभम शर्मा, यश राठौड़, हर्ष दुबे, मानव सुथार, खलील अहमद.
स्टैंडबाय: माधव कौशिक, यश ठाकुर, युवराज चौधरी, महिपाल लोमरोर, कुलदीप सेन, उपेंद्र यादव).
West Zone : शार्दुल ठाकुर (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, आर्या देसाई, हार्विक देसाई (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, सरफराज खान, रुतुराज गायकवाड़, जयमीत पटेल, मनन हिंगराजिया, सौरभ नवाले (विकेटकीपर), शम्स मुलानी, तनुष कोटियन, धर्मंद्रसिंह जडेजा, तुषार देशपांडे, अर्जन नागवासवाला.
स्टैंडबाय : महेश पिठिया, शिवालिक शमा, मुकेश चौधरी, सिद्धार्थ देसाई, चिंतन गाजा, उर्विल पटेल, मुशीर खान).
South Zone : मोहम्मद अज़हरुद्दीन (कप्तान), तन्मय अग्रवाल, देवदत्त पडिक्कल, मोहित काले, सलमान निज़ार, नारायण जगदीसन, त्रिपुराना विजय, तनय त्यागराजन, विजयकुमार वैश्यक, निधिश एमडी, रिकी भुई, बासिल एनपी, गुरजापनीत सिंह, स्नेहल कौथंकर, अंकित शर्मा, शेख रशीद.
स्टैंडबाय : मोहित रेडकर, आर. स्मरण, एडेन एप्पल टॉम, आंद्रे सिद्दार्थ).
यह भी पढ़े : वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए सामने आ गई 16 सदस्यीय टीम इंडिया, कोहली के तरह फिटनेस रखने वाले 4 खिलाड़ियों को मौका
Read More at hindi.cricketaddictor.com