निर्देशक – तुषार जलोटा
कलाकार – सिद्धार्थ मल्होत्रा, जान्हवी कपूर, रेंजी पणिक्कर, सिद्धार्थ शंकर, मंजीत सिंह, संजय कपूर, इनायत वर्मा
समय अवधि – 136 मिनट
रेटिंग – 4 स्टार्स
Param Sundari Movie Review: मैडॉक फिल्म्स इस साल एक से बढ़कर एक फिल्में लेकर आई, जिसमें स्काई फोर्स, छावा , भूल चूक माफ शामिल हैं. अब मैडॉक फिल्म्स परम सुंदरी लेकर आई, जो एक बेहद प्यारी और सच्ची प्रेम कहानी है.सिद्धार्थ मल्होत्रा, जान्हवी कपूर, रेंजी पणिक्कर, संजय कपूर, सिद्धार्थ शंकर स्टारर फिल्म एक सॉफ्ट, सोलफुल और दिल से निकली हुई कहानी के रूप में अपनी जगह बनाती है.
परम सुंदरी की कहानी क्या है?
परम (सिद्धार्थ मल्होत्रा) आज की डिजिटल दुनिया का स्मार्ट और तेज-तर्रार लड़का है. वह एक ऐसे डेटिंग ऐप में निवेश करने का फैसला करता है, जो आपके प्रोफाइल और आदतों को समझकर आपके लिए परफेक्ट लाइफ पार्टनर खोजने का दावा करता है. उसके पिता (संजय कपूर) उसे चुनौती देते हैं कि अगर उसे इस ऐप पर इतना भरोसा है तो वह एक महीने के भीतर उसी के जरिये अपना सच्चा प्यार ढूंढकर दिखाए. इस शर्त को पूरा करने के लिए परम निकल पड़ता है केरल, जहां उसकी मुलाकात होती है सुंदरी (जान्हवी कपूर) से. सुंदरी एक सरल, आत्मनिर्भर और दिल से सच्ची लड़की है. वह वर्चुअल रिश्तों से दूर, असली जुड़ाव और भरोसे पर विश्वास करती है. शुरू में दोनों की सोच और दुनिया बिल्कुल अलग लगती है, मगर धीरे-धीरे उनके बीच एक रिश्ता बन जाता है.
फिल्म में चमके जान्हवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा
परम के किरदार में सिद्धार्थ मल्होत्रा बेहद सहज और नैचुरल दिखे हैं. कहीं वो हल्की-फुल्की मुस्कान से दर्शकों को हंसा देते हैं, तो कहीं चुपचाप दिल छू जाते हैं. जबकि जान्हवी कपूर के एक्सप्रेशन्स, डायलॉग डिलिवरी, और केरल के बैकड्रॉप में उनका सहज होना सब कुछ एकदम असली लगता है. सिद्धार्थ और जान्हवी की जोड़ी में एक मासूम-सी मिठास है, जो आजकल की भागदौड़ भरी प्रेम कहानियों में कम देखने को मिलती है. वहीं, परम सुंदरी में संजय कपूर, मंजोत सिंह, इनायत वर्मा, रेंजी पणिक्कर ने भी अपने किरदार के साथ न्याय किया हैं.
यह भी पढ़ें– Param Sundari Box Office Collection Day 4: रविवार की छुट्टी का मिला ‘परम सुंदरी’ को फायदा, कमा लिए इतने करोड़
Read More at www.prabhatkhabar.com