Stocks to Watch: वैश्विक मार्केट से मिले-जुले रुझानों के बीच गिफ्ट निफ्टी से आज घरेलू मार्केट में ग्रीन शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। आज संभवत: पहली बार निफ्टी 50 के डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट्स की एक्सपायरी मंगलवार को होने जा रही है और अब से यही नियम रहेगी। सेंसेक्स की एक्सपायरी गुरुवार को खिसक गई है। एक कारोबारी दिन पहले की बात करें तो सोमवार 1 सितंबर को सेंसेक्स (Sensex) 554.84 प्वाइंट्स यानी 0.70% की बढ़त के साथ 80,364.49 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 198.20 प्वाइंट्स यानी 0.81% के उछाल के साथ 24,625.05 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो दो स्टॉक्स की लिस्टिंग के साथ-साथ अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।
Stocks to Watch: इन शेयरों पर रहेगी नजर
आज इन कंपनियों के आएंगे कारोबारी नतीजे
Highway Infrastructure Q1 (Consolidated YoY)
जून तिमाही में सालाना आधार पर हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 71% उछलकर ₹7.2 करोड़ और रेवेन्यू 4.55% बढ़कर ₹112 करोड़ पर पहुंच गया।
मंथली ऑटो सेल्स
Hero MotoCorp (August sales YoY)
पिछले महीने अगस्त में हीरो मोटोकॉर्प की टोटल सेल्स सालाना आधार पर 8.1% बढ़कर 5,53,727 यूनिट्स पर पहुंच गई। इस दौरान कंपनी की घरेलू बिक्री 5.5% बढ़कर 5,19,139 यूनिट्स और निर्यात 72.1% चढ़कर 34,588 यूनिट्स पर पहुंच गया।
फोर्टिस हेल्थकेयर की सब्सिडरी इंटरनेशनल ने आरआर लाइफसाइंसेज के साथ ग्रेटर नोएडा में स्थित 200 बिस्तरों वाले एक पूरी तरह से चालू मल्टी-स्पेशल्टी हॉस्पिटल के लिए 15-वर्षों का लीज एग्रीमेंट किया है।
आज एनआईएस मैनेजमेंट और ग्लोबटियर इंफोटेक की बीएसई एसएमई पर एंट्री होगी।
(यह स्टोरी अभी बढ़ाई जा रही है।)
Read More at hindi.moneycontrol.com