Stock Market Closing Highlights: सपाट कारोबार शुरू करने के बाद मार्केट में शानदार तेजी देखने को मिली है. सेंसेक्स 555 अंक चढ़कर 80,364 पर बंद हुआ. निफ्टी 198 अंक मजबूत होकर 24,625 पर बंद हुआ. बैंक निफ्टी 346 अंक चढ़कर 54,002 पर बंद हुआ. बाजार में आई इस तेजी के पीछे एक बड़ा कारण ऑटो, आईटी और मेटल सेक्टर में हुई जमकर खरीदारी है. इन सेक्टर का निफ्टी इंडेक्स एक फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ कारोबार बंद किया है.
Sectoral index Performance
Nifty Pharma 0.2%
Nifty Capital amrkets +3%
Nifty Auto +2.7%
Nifty Metal +1.5%
Auto Stocks mein Teji
Ola Electric +17%
Aether Energy +8.5%
Bajaj Auto +4%
M&M +3.4%
Add Zee Business as a Preferred Source
Other Nifty Gainers
Trent +3%
Eternal +2.6%
Hindalco
Asian Apints +2%
Nifty Losers
Sun Pharma -2%
ITC -1%
Titan
HUL
Stocks in news
Zydus Wellness +8%
AB Fashion +7.5%
Sterlite Tech -7%
GMDC +6.6%
Recent IPOs
Quadrant Future +12%
One Mobikwik +7%
Indo Farm +6%
IGI +5%
Top Gainers
Ixigo +9.6%
Kaynes Tech +7.4%
Chennai Petro +6.8%
Garden Reach +5.6%
Top Losers
Waaree Energies -5.6%
India Shelter Finance -4%
Godfrey Phillips -4%
Indo Count -3%
सुबह बाजार ने दी थी सपाट ओपनिंग
बाजार ने आज सपाट ओपनिंग दी. सेंसेक्स 19 अंक की मामूली तेजी के साथ 79,828 पर खुला है. निफ्टी 6 अंक मजबूत होकर 24,432 पर खुला. बैंक निफ्टी 3 अंक चढ़कर 53,658 पर खुला. वहीं रुपये ने डॉलर के मुकाबले 88.17 रुपए की सपाट ओपनिंग दी. सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो आज ऑटो-आईटी समेत मेटल और फार्मा में खरीदारी देखने को मिल रही है. वहीं निफ्टी का रियल्टी इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहा है. हालांकि आज के सेशन में शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स 300 अंक से ज्यादा उछल गया.
भारतीय अर्थव्यवस्था ने अप्रैल-जून तिमाही में जबरदस्त प्रदर्शन किया है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक Q1 में जीडीपी 7.8 प्रतिशत की रफ्तार से बढ़ी है. यह पिछले 5 क्वार्टर की सबसे तेज़ वृद्धि है. खास बात यह है कि सरकार और एक्सपर्ट्स का अनुमान 6.5 प्रतिशत के आसपास था, लेकिन हकीकत उससे कहीं ज्यादा बेहतर रही. यह दिखाता है कि घरेलू खपत, सरकारी खर्च और इंडस्ट्री की मजबूती के चलते देश की इकॉनमी तेजी पकड़ रही है. इस ग्रोथ का सीधा असर मार्केट और निवेशकों के भरोसे पर भी पड़ता है.
अंतरराष्ट्रीय मोर्चे पर भारत सक्रिय
अंतरराष्ट्रीय मोर्चे पर भी भारत सक्रिय भूमिका निभा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की. दोनों नेताओं ने इस दौरान माना कि रिश्तों को आगे बढ़ाने के लिए भरोसा, आपसी सम्मान और संवेदनशीलता सबसे ज़रूरी है. भारत और चीन के बीच लंबे समय से सीमा विवाद और व्यापारिक तनाव बने हुए हैं, लेकिन इस मीटिंग ने उम्मीद जगाई है कि बातचीत से कई मुद्दे सुलझ सकते हैं. आज प्रधानमंत्री मोदी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से भी मिलने वाले हैं. पुतिन ने ऐलान किया है कि वह दिसंबर में भारत का दौरा करेंगे, जिससे दोनों देशों के बीच ऊर्जा, डिफेंस और व्यापार के नए समझौते हो सकते हैं.
अमेरिका से एक बड़ी खबर सामने आई है. वहां की अपील्स कोर्ट ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ट्रेड पॉलिसी को बड़ा झटका दिया है. कोर्ट ने साफ कहा कि ट्रंप द्वारा लगाए गए ज्यादातर टैरिफ गैरकानूनी हैं. यह फैसला अमेरिकी कंपनियों और वैश्विक व्यापार दोनों के लिए अहम है. ट्रंप की पॉलिसी से चीन समेत कई देशों के साथ अमेरिका के रिश्तों में खटास आ गई थी. अब कोर्ट का यह फैसला वर्ल्ड ट्रेड को नई दिशा दे सकता है.
अमेरिकी शेयर पर दिखा असर
हालांकि अमेरिकी शेयर बाजारों पर इसका तुरंत असर देखने को मिला. शुक्रवार को लगातार तीन दिन की तेजी के बाद बाजार फिसल गए. डाओ जोंस करीब 90 अंक टूटा, जबकि टेक्नोलॉजी शेयरों में भारी बिकवाली की वजह से नैस्डैक 250 अंक गिरा. वहीं अमेरिकी बाजारों की छुट्टी से पहले डाओ फ्यूचर्स में 100 अंकों की मजबूती दिखी, लेकिन जापान का निक्केई 400 अंक टूटा.
कमोडिटी मार्केट में सोना और चांदी ने नया इतिहास रचा. पहली बार गोल्ड ने घरेलू बाजार में 1,04,000 रुपए प्रति 10 ग्राम का स्तर पार किया. चांदी भी 1,20,900 रुपए तक पहुंची, जो ऑल टाइम हाई है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 3,530 डॉलर पर बंद हुआ, जिसके बाद हल्की मुनाफावसूली दिखी. वहीं चांदी ढाई प्रतिशत उछलकर 14 साल की ऊंचाई पर 41 डॉलर के करीब पहुंच गई. दूसरी ओर, कच्चा तेल थोड़ी कमजोरी दिखाकर 68 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आ गया.
विदेशी निवेशकों की चाल दिलचस्प
विदेशी और घरेलू निवेशकों की चाल भी दिलचस्प रही. शुक्रवार की गिरावट में FIIs ने कैश मार्केट में 8,300 करोड़ की बिकवाली की और कुल मिलाकर 7,940 करोड़ निकाले. इसके उलट घरेलू फंड्स ने जबरदस्त खरीदारी की और करीब 11,500 करोड़ लगाए, जो 7 अप्रैल के बाद सबसे बड़ी खरीद है. इससे साफ है कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स भले ही सतर्क हैं, लेकिन घरेलू निवेशकों का भरोसा अभी भी बरकरार है.
कॉरपोरेट मोर्चे से भी बड़ी डील सामने आई. Zydus Wellness ने ब्रिटेन की कंपनी Comfort Click को 2,847 करोड़ रुपए में खरीदने का ऐलान किया है. यह Zydus का पहला विदेशी अधिग्रहण है और इससे कंपनी को अंतरराष्ट्रीय मार्केट में मजबूती मिलेगी. इसके अलावा, Indian Highways Management Company ने ICICI बैंक के साथ करार किया है ताकि देश का पहला मल्टी-लेन फ्री फ्लो टोलिंग सिस्टम शुरू किया जा सके. यह सिस्टम आने वाले समय में टोल टैक्स कलेक्शन की तस्वीर बदल सकता है और यात्रियों का सफर आसान बना सकता है.
(ताजा खबरों के लिए आप हमारे WhatsApp Channel को सब्सक्राइब जरूर करें)
Read More at www.zeebiz.com