‘2 घंटे की बारिश में 20 किमी लंबा जाम’, गुरुग्राम का वीडियो शेयर कर BJP पर भड़के रणदीप सुरजेवाला

दिल्ली में सोमवार को रुक-रुककर बारिश होती रही तथा मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में मध्यम से भारी वर्षा होने का पूर्वानुमान किया है. गुरुग्राम में करीब दो घंटे का जाम लग गया. एक्सप्रेसवे की सर्विस लाइन पर सेक्टर 15 के पास करीब 2 घंटे तक एग्जाम में लोग फंसे रहे. कांग्रेस सासंद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने एक्स पर वीडियो शेयर किया और कहा कि दो घंटे की बारिश में 20 किमी लंबा जाम लग गया. उन्होंने हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी पर निशाना साधा और कहा कि ये बीजेपी का ‘ट्रिपल इंजल मॉडल’ है.

स्कूलों को ऑनलाइन चलाने का निर्देश

गुरुग्राम में मंगलवार (2 सितंबर) को स्कूलों को ऑनलाइन संचालित करने का निर्देश दिया गया. जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, गुरुग्राम की ओर से जारी परामर्श में कहा गया, ‘‘आज दोपहर तीन बजे से शाम सात बजे तक गुरुग्राम शहर में 100 मिमी से अधिक वर्षा दर्ज की गई. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अपने पूर्वानुमान में दो सितंबर को भारी से बहुत भारी वर्षा के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.’’

‘गुड़वांव में हाईवे का हेलीकॉप्टर शॉट’

कांग्रेस सांसद सुरजेवाला ने लिखा, “चूंकि मुख्यमंत्री नायब सैनी केवल स्टेट हेलीकॉप्टर में ही उड़ान भरते हैं और सड़क पर यात्रा नहीं करते, इसलिए यह गुड़गांव में हाईवे का हेलीकॉप्टर शॉट है. बारिश की तैयारियों और जल निकासी, सीवेज और यातायात की भीड़भाड़ को कम करने पर खर्च किए गए करोड़ों-करोड़ों सरकारी धन की तो बात ही कुछ और है। यह मिलेनियम सिटी के लिए बीजेपी का ट्रिपल इंजन शहरी विकास-केंद्र सरकार-राज्य सरकार-गुड़गांव नगर निगम का ट्रिपल इंजन मॉडल है.”

दफ्तरों के लिए वर्क फ्रॉम होम की एडवाइजरी

परामर्श में कहा गया, ‘‘उपरोक्त पूर्वानुमान को देखते हुए जिले के सभी कॉरपोरेट कार्यालयों और निजी संस्थानों को अपने कर्मचारियों को घर से काम करने की अनुमति देने की सलाह दी जाती है और जिले के सभी स्कूलों को दो सितंबर को ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने का परामर्श दिया जाता है.’’

Read More at www.abplive.com