Anil Singhvi Market Strategy: आर्थिक मोर्चे पर अच्छी खबरों के बीच भारतीय बाजारों के लिए सोमवार (1 सितंबर) को ग्लोबल बाजारों से मिले-जुले संकेत हैं. गिफ्ट निफ्टी 39 अंक ऊपर ट्रेड कर रहा था. डाओ और नैस्डैक फ्यूचर्स में भी हल्की तेजी थी.
ग्लोबल के अहम आंकड़े देखें तो अमेरिका में नैस्डैक में लगातार 5वें महीने तेजी दर्ज हुई है. सोना 104090 के नए रिकॉर्ड पर पहुंच गया है. चांदी ने 120900 पर नया रिकॉर्ड बनाया है. वहीं, रुपए ने 88.31 का नया रिकॉर्ड लो बनाया है. बाजार में विदेशी संस्थागत निवेशकों की ओर से बिकवाली जारी है. FIIs-DIIs दोनों की एक्टिविटी बढ़ी है. बिकवाली और खरीदारी दोनों के बड़े आंकड़े रहे हैं. FIIs बिकवाली रोकने के मूड में नहीं और घरेलू फंड्स लगातार खरीदारी कर रहे हैं.
अब कौन-से लेवल्स हैं सबसे अहम? मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि 8 अगस्त के low 24325 के नीचे अब नई कमजोरी होगी. रिकवरी में 24575-24700 ऊपरी रेंज है. बैंक निफ्टी के लिए 53075-53350 बड़ा सपोर्ट रहेगा और रिकवरी में बैंक निफ्टी पर 53900-54100 का पहला टारगेट रहेगा.
Add Zee Business as a Preferred Source
आज के लिए अहम संकेत
Global: Neutral
FII: Negative
DII: Positive
F&O: Neutral
Sentiment: Negative
Trend: Neutral
निफ्टी के लिए अहम स्तर
Nifty 24325-24400 Support zone, below that 24150-24300 strong Support zone
Nifty 24475-24575 Higher zone, above that 24600-24725 strong Sell zone
बैंक निफ्टी के लिए अहम स्तर
Bank Nifty 53350-53500 Support zone, below that 53075-53225 strong Support zone
Bank Nifty 53900-54075 Higher zone, above that 54375-54450 strong Sell zone
FIIs Long position at 9% Vs 8%
Nifty PCR at 0.71 Vs 0.85
Bank Nifty PCR at 0.88 Vs 0.96
INDIA VIX down by 3.5% at 11.75
मौजूदा लॉन्ग पोजीशन:
Nifty Intraday n Closing SL 24300
Bank Nifty Intraday n Closing SL 53450
मौजूदा शॉर्ट पोजीशन:
Nifty Intraday n Closing SL 24600
Bank Nifty Intraday n Closing SL 54100
नई पोजीशन: निफ्टी
Aggressive Traders Sell Nifty in 24500-24625 range:
Strict SL 24725 Tgt 24425, 24400, 24365, 24335, 24300, 24275
Aggressive Traders Buy Nifty in 24325-24400 range:
Strict SL 24250 Tgt 24475, 24500, 24535, 24575, 24625, 24700
नई पोजीशन: बैंक निफ्टी
Aggressive Traders Sell Bank Nifty in 53900-54100 range:
Strict SL 54250 Tgt 53775, 53650, 53600, 53500, 53350, 53225, 53075
Aggressive Traders Buy Bank Nifty in 53175-53350 range:
Strict SL 53000 Tgt 53600, 53650, 53750, 53825, 53900, 54075
No Stocks In F&O Ban
Read More at www.zeebiz.com