यूपी के 40 जिलों में IMD का अलर्ट, बदला जाएगा डेढ़ सौ दशक पुराना कानून, जानें- आज की 5 बड़ी खबरें

उत्तर प्रदेश में 1 सितंबर 2025 को कई महत्वपूर्ण घटनाएं घटीं. एक ओर जहां समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर निर्वान आयोग को घेरा तो वहीं लखीमपुर में फिलिस्तीन का झंडा फहराने पर एफआईआर हुई है. इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 165 साल पुराने कानून को बदलने पर जोर दिया है. दूसरी ओर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव की बिहार यात्रा पर तंज कसा. भारत मौसम विभाग ने राज्य के 40 जिलों में बारिश के आसार व्यक्त किए हैं. यहां पढ़ें यूपी की 1 सितंबर 2025 की पांच बड़ी खबरें 

अखिलेश यादव ने पूछा- शपथ पत्रों का जवाब क्यों नहीं दे रहा चुनाव आयोग?

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार 1 सितंबर 2025 को निर्वाचन आयोग को ‘जुगाड़ आयोग’ करार देते हुए सवाल उठाया कि वह सपा के 17 हजार से अधिक शपथ पत्रों का जवाब क्यों नहीं दे रहा है? कन्नौज सांसद यादव ने तंज कसते हुए कहा ‘जब ‘जुगाड़ आयोग’ एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) से सवा करोड़ रुपये का अपना घपला पकड़ सकता है तो फिर हमारे द्वारा दिये गये 18,000 में से केवल 14 हलफनामों (शपथ पत्र) का जवाब देने के बाद बचे 17986 हलफनामों का जवाब क्यों नहीं दे रहा है?’ दरअसल एक समाचार में दावा किया गया है कि एआई के ज़रिए पंचायत चुनाव के मद्देनजर सवा करोड़ मतदाता कम किए गए हैं. इसमें यह भी दावा किया गया है कि एआई के ज़रिए अलग अलग गांवों में डुप्लीकेट मतदाताओं की पहचान हुई है जिनके नाम मतदाता सूची से हटाए गए हैं.देश के मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार द्वारा पिछले माह एक प्रेसवार्ता में ‘वोट चोरी’ और अन्य अनियमितताओं के विपक्ष के आरोपों को गलत बताया गया था.

फलस्तीन का झंडा फहराने के आरोप में FIR दर्ज

लखीमपुर खीरी जिले के फूल बेहड़ थाना इलाके के एक सरकारी स्कूल पर लगे राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को हटाकर कथित तौर पर फलस्तीन का झंडा फहराने के मामले में पुलिस ने तीन नामजद और चार अज्ञात युवकों (कुल सात लोग) के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार, दर्ज प्राथमिकी में यह आरोप लगाया गया है कि बिजुआ प्रखंड के लखहा अलीगंज गांव में रविवार को सद्दाम, बऊरा और अनन्ने नाम के तीन युवकों ने अपने चार अन्य साथियों के साथ मिलकर एक उच्च प्राथमिक विद्यालय की इमारत पर लगे तिरंगे को हटाकर कथित तौर पर फलस्तीन का झंडा फहरा दिया.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश पर कसा तंज

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार को समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘वोट अधिकार यात्रा’ में यादव की हालत ‘न तीन में न तेरह में’ जैसी ही रही. मौर्य ने एक प्रचलित मुहावरे का प्रयोग करते हुए सोमवार को “एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “बिहार में नितांत असफल ‘वोट अधिकार यात्रा’ में सपा बहादुर श्री अखिलेश यादव की हालत ‘न तीन में न तेरह में’ जैसी ही रही.’“न तीन में न तेरह में’ मुहावरे का मतलब जिसका कोई लेना-देना न हो, या जो किसी बात से बिलकुल ही अप्रासंगिक हो. मौर्य ने पोस्ट में कहा, “जिस पार्टी का बिहार की धरती पर न कोई अतीत है, न वर्तमान और न कोई भविष्य. उनका बिहार से संबंध केवल श्री लालू प्रसाद यादव के परिवार से नातेदारी तक सीमित है. बिहार की जनता इनकी ख़ातिरदारी का बेसब्री से इंतजार कर रही है. इसकी बानगी आने वाले चुनाव में मिलेगी.’ 

यूपी में बदला जाएगा 165 साल पुराना कानून

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ब्रिटिश काल में बने 165 साल पुराने सोसाइटी पंजीकरण अधिनियम, 1860 की जगह पर नया कानून लाने की आवश्यकता पर जोर दिया. एक बयान में कहा गया कि सीएम ने सोसाइटी के रूप में पंजीकृत संस्थाओं के पंजीकरण, नवीनीकरण और उनकी संपत्तियों के पारदर्शी प्रबंधन को सुदृढ़ करने के लिए युगानुकूल और व्यावहारिक प्रावधान करने पर जोर देने की बात कही है. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना की  मौजूदगी में हुई बैठक में प्रस्तावित अधिनियम पर चर्चा करते हुए सीएम ने कहा कि इसमें ऐसे प्रावधान किए जाने चाहिए, जो पारदर्शिता सुनिश्चित करें.

IMD ने यूपी के मौसम पर जारी किया अलर्ट

यूपी में मौसम विभाग ने 1 सितंबर 2025 के लिए प्रतापगढ़, कौशाम्बी, हमीरपुर, फतेहपुर, जालौन, राय बरेली, अमेठी, कानपुर नगर, इटावा, आगरा, फ़िरोज़ाबाद, मैनपुरी, इटाह, कासगंज, अयोध्या, कानपुर देहात, उन्नाव, औरैया, लखनऊ, बाराबंकी, कन्नौज, हरदोई, फर्रुखाबाद, सीतापुर, शाहजहाँपुर, लखीमपुर खीरी, बरेली, पीलीभीत, रामपुर, अलीगढ़, बदायूं, बुलंदशहर, संभल, हापुड़, अमरोहा, मुरादाबाद, मेरठ, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर,  सोनभद्र, मिर्जापुर, प्रयागराज, संत रवि दास नगर, वाराणसी, जौनपुर, प्रतापगढ़, चित्रकूट, महोबा, बांदा, कौशाम्बी, हमीरपुर, फतेहपुर, जालौन, अमेठी, कानपुर नगर, झाँसी, इटावा, आगरा, फ़िरोज़ाबाद, मैनपुरी, इठाह, हाथरस, मथुरा, कासगंज, सुल्तानपुर, आंबेडकर नगर, अयोध्या, संत कबीर नगर, बस्ती, कानपुर देहात, बाराबंकी, सीतापुर, बहराइच, गोंडा, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, अलीगढ़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, हापुड, गाज़ियाबाद, मेरठ, बागपत, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर, में मेघगर्जन / आकाशीय बिजली गिरने के साव हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है.

Read More at www.abplive.com