CM धामी ने नानक सागर बांध का किया औचक निरीक्षण, अधिकारियों को अलर्ट रहने के दिए निर्देश

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने गृह जनपद के दौरे पर पहुंचे हुए थे, इस दौरान उन्होंने उधम सिंह नगर जिले के नानक सागर बांध का निरीक्षण करने पहुंचे थे. मानसून की दृष्टिगत सीएम धामी ने अधिकारियों के साथ बांध के आसपास का निरीक्षण करते हुए बांध की स्थिति, जलस्तर, बाढ़ नियंत्रण की तैयारियां तथा सुरक्षा के उपायों को लेकर चर्चा करते हुए उचित दिशा निर्देश दिए. 

सीएम धामी ने कहा कि मानसून काल में हर परिस्थितियों के तैयार रहने की जरूरत होती है ताकि किसी भी प्रकार से जनजीवन प्रभावित न हो. उधम सिंह नगर जिले की नानकमत्ता विधानसभा क्षेत्र में स्थित नानक सागर बांध का उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिलाधिकारी नितिन भदौरिया, एसएसपी मणिकांत मिश्रा समेत कई अधिकारियों के साथ पहुंचकर औचक निरीक्षण किया.

सीएम धामी ने किया बांध का निरीक्षण

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बांध एवं उसके आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों से बांध की स्थिति, बंद नियंत्रण की तैयारी, जलस्तर और सुरक्षा के उपाय को लेकर चर्चा की. सीएम धामी ने अधिकारियों से निर्देशित करते हुए कहा मानसून काल के कारण पहाड़ से लेकर मैदान तक बरसात हो रही है. 

बरसात को देखते हुए नदियों और बांधों पर विशेष निगरानी रखने की जरूरत है. ताकि जरूरत के हिसाब से सही कदम उठाकर पानी से होने वाले नुकसान से बचा जा सके.

नदियों और बांधों पर रखीं जाएं निगरानी

नानक सागर बांध का निरीक्षण करते हुए कम पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों से कहा कि पहाड़ से लेकर मैदान तक बरसात के कारण अचानक ही नदियों के जलस्तर में परिवर्तन होता रहता है. इसीलिए इस मौसम में अधिकारियों को नदियों और बांधों के जलस्तर पर निगरानी रखने की जरूरत है. 

जलस्तर बढ़ने पर तुरंत स्थानीय लोगों को सचेत किया जाए, ताकि उसे खतरे के कारण होने वाले नुकसान को कम किया जा सकें. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बांध का निरीक्षण करते हुए मीडिया से कहा कि राज्य के अंदर कुछ जिले रेड अलर्ट और कुछ जिले ऑरेंज जिले 24 घंटों से 48 घंटों के लिए अलर्ट पर हैं. 

इस बांध में स्टोर किया जाता है पानी 

पर्वतीय क्षेत्रों में होने वाली सरकार के कारण मैदानी इलाकों में पानी पहुंचता है, इसलिए आज हम नानक सागर बांध का निरीक्षण करने पहुंचे थें. क्योंकि इस बांध में भी पहाड़ से आने वाली नदियों से पानी आता हैं, इसमें पानी को स्टोर किया जाता है और समय समय पर पानी को रिलीज किया जाता है. मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट को देखते हुए नानक सागर बांध से भारी मात्रा में पानी को रिलीज कर रहे हैं. 

उन्होंने कहा कि इस बार आपदा के कारण प्रदेश को भारी नुकसान हुआ है, लेकिन हमारा प्रयास है जिन स्थानों पर आपदा के कारण नुकसान हुआ है. वहां पर रेस्क्यू अभियान चलाकर लोगों को रेस्क्यू किया जा रहा है. इसके साथ ही गर्भवती महिलाओं और बीमार लोगों को हेली सेवा के माध्यम से एम्स ऋषिकेश भेजा जा रहा है.

Input By : वेद प्रकाश यादव

Read More at www.abplive.com