Rain on Wedding Day: शादी-विवाह को हिंदू धर्म में शुभ संस्कार माना जाता है. इसलिए शादी-विवाह में शुभ मुहूर्त (Vivah Muhurat) निकाले जाते हैं, जिससे किसी तरह की बाधा उत्पन्न न हो. लेकिन प्रकृति में कब और क्या बदलाव होंगे, इसके बारे में किसी को मालूम नहीं होता और ना ही ये किसी के वश में होता है.
शादी का मुहूर्त निकालने के बाद से ही लोग इसकी तैयारियों में जुट जाते हैं. लेकिन विवाह के दिन आई अचानक बारिश सबकुछ बिगाड़ देती है. शादी में अचानक बारिश होना चिंता और परेशानी का कारण बन जाता है, क्योंकि इससे विवाह आयोजन में अचानक कई तरह की परेशानियां उत्पन्न हो जाती हैं.
शादी के दिन होने वाली बारिश को ज्योतिष शास्त्र में विभिन्न नजरिए से देखा जाता है. क्या आपकी शादी में भी अचानक बारिश हुई थी, अगर हां तो जान लीजिए इससे जुड़े शुभ-अशुभ संकेत.
शुद्धि और सकारात्मकता का प्रतीक है बारिश
शादी के दिन अचानक बारिश का होना कोई पसंद नहीं करता. लेकिन ज्योतिष के अनुसार और कुछ संस्कृतियों में इसे शुभता का प्रतीक माना जाता है. जिस तरह से बारिश वातावरण को साफ और शुद्ध करने का काम करती है, उसी तरह शादी के दिन बारिश का होना शुद्धि का प्रतीक होता है. इससे यह संकेत मिलता है कि वर-वधू का दांपत्य जीवन खुशहाल रहेगा.
कुछ पंरपराओं में तो ऐसा माना जाता है कि, जिनकी शादी में बारिश होती है, ऐसे संपत्ति को जल्दी ही संतान सुख की प्राप्त होती है. इसलिए शादी के दिन बारिश होना वर-वधू के लिए आशीर्वाद की तरह है.
शादी के दिन हुई बारिश संबंधों की मजबूती का भी प्रतीक होता है. क्योंकि हिंदू धर्म में बारिश को सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है. बारिश की शुद्ध बूंदे सारी नकारात्मकता को दूर कर देती है और दंपती सकारात्मक वातावरण के साथ अपने नए जीवन की शुरुआत करते है.
ये भी पढ़ें: Good Luck Sign: खुशियों के दूत होते हैं ये जीव, घर पर आना होता है गुडलक का संकेत
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Read More at www.abplive.com