‘तैयार हो जाओ हाइड्रोजन बम आ रहा है’, वोट चोरी की सच्चाई का चलेगा पता, राहुल गांधी ने साधा निशाना

लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी बिहार में वोटर अधिकार यात्रा निकाल रहे हैं। राहुल मोदी सरकार और चुनाव आयोग पर वोट चोरी का आरोप लगाते हुए उन पर निशाना साध रहे हैं। इस बार उन्होंने कुछ ऐसा कहा है जो बीजेपी की नींद उड़ा सकता है। दरअसल उन्होंने कहा कि बीजेपी वालों इस बार तैयार हो हाइड्रोजन बम आ रहा है।

BJP के लोग अच्छी तरह सुन लीजिए

पटना में जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी के लोग अच्छी तरह सुन लीजिए। आपने एटम बम का नाम सुना है। उससे बड़ा क्या होता है? एटम बम से बड़ा हाइड्रोजन बम होता है। महाराष्ट्रके माधवपुरा में हमने एटम बम दिखाया था। बीजेपी के लोगों तैयार हो जाओ हाइड्रोजन बम आ रहा है। आपकी जो वोट चारी की सच्चाई से है वो पूरे देश को पता लगने जा रही है।

—विज्ञापन—

Read More at hindi.news24online.com