शेयर बाजार में 3 दिन बाद लौटी रौनक, सेंसेक्स 554 अंक उछला, निवेशकों ने ₹5.25 लाख करोड़ कमाए – share market rally sensex soars 554 points investors wealth jumps rs 5 25 lakh crore

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजारों ने सितंबर महीने की शुरुआत शानदार बढ़त के साथ की है। बीएसई सेंसेक्स 554.84 अंक या 0.70 फीसदी की तेजी के साथ 80,364.49 के साथ बंद हुआ। वहीं निफ्टी 198.20 अंक या 0.81 फीसदी की छलांग लगाते हुए 24,625.05 के स्तर पर बंद हुआ। जून तिमाही में उम्मीद से अधिक GDP आंकड़ों के चलते शेयर बाजार का सेंटीमेंट हाई दिखा। इसके GST काउंसिल की आगामी बैठक और वैल्यू बाइंग के चलते भी बाजार को सपोर्ट मिला। लगभग सभी सेक्टर्स में चौतरफा खरीदारी देखने को मिली।
Share Market Today: भारतीय शेयर बाजारों ने सितंबर महीने की शुरुआत शानदार बढ़त के साथ की है। बीएसई सेंसेक्स 554.84 अंक या 0.70 फीसदी की तेजी के साथ 80,364.49 के साथ बंद हुआ। वहीं निफ्टी 198.20 अंक या 0.81 फीसदी की छलांग लगाते हुए 24,625.05 के स्तर पर बंद हुआ। जून तिमाही में उम्मीद से अधिक GDP आंकड़ों के चलते शेयर बाजार का सेंटीमेंट हाई दिखा। इसके GST काउंसिल की आगामी बैठक और वैल्यू बाइंग के चलते भी बाजार को सपोर्ट मिला। लगभग सभी सेक्टर्स में चौतरफा खरीदारी देखने को मिली।

सबसे अधिक तेजी ऑटो और आईटी कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिली। ब्रॉडर मार्केट में भी हरियाली छाई रही। निफ्टी मिडकैप और स्मॉलकैप करीब 1 फीसदी तेजी के साथ बंद हुए। शेयर बाजार में अस्थिरता का संकेत देने वाला इंडिया VIX इंडेक्स भी 4 फीसदी गिरकर बंद हुआ।

निवेशकों ने ₹5.25 लाख करोड़ कमाए
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 1 सितंबर को बढ़कर 448.90 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी शुक्रवार 29 अगस्त को 443.65 लाख करोड़ रुपये रहा था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 1.37 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 1.37 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।

सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक तेजी
बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 23 शेयर आज हरे निशान में यानी बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) के शेयरों में 3.65 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद टाटा मोटर्स (Tata Motors), ट्रेंट (Trent), इटरनल (Eternal) और एशियन पेंट्स (Asian Paints) के शेयर 3.17 फीसदी से लेकर 2.13 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।

सेंसेक्स के ये 5 शेयर सबसे अधिक लुढ़के
वहीं सेंसेक्स के बाकी 7 शेयर लाल निशान में बंद हुए। इसमें भी सन फार्मा (Sun Pharma) का शेयर 1.87 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं आईटीसी (ITC), हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL), टाइटन (Titan) और रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के शेयरों में 0.24 फीसदी से लेकर 0.99 फीसदी तक की गिरावट रही।

सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या हाल रहा, इसे आप ऊपर दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-

2,800 शेयरों में रही तेजी
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज बढ़त के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 4,380 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 2,800 शेयर तेजी के साथ बंद हुए। वहीं 1,387 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 193 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 129 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 113 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Read More at hindi.moneycontrol.com