नई दिल्ली। वोटर अधिकार यात्रा के 16 वें दिन झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि साल 2014 में कुछ चालाक-चतुर लोगों ने सत्ता हासिल कर ली है। उन्होंने कहा कि अगर आज नहीं चेते तो काफी परेशानियां होंगी। भारत देश में आजादी के बाद से जितने लोग नहीं मरे, उससे ज्यादा लोग साल 2014 से अब तक मर चुके हैं। जब-जब हमने एकजुट होकर लड़ाई लड़ी है हमने जीत पाई है। हेमंत सोरेन ने कहा कि आज एनडीए की सरकार फूट डालो, राज करो की नीति पर काम कर रही है। विपक्ष को ईडी, सीबीआई के दम पर लोगों को डराया जा रहा है।
पढ़ें :- Voter Adhikar Yatra : तेजस्वी यादव का पीएम मोदी पर बड़ा हमला, बोले-फैक्ट्री गुजरात में और विक्ट्री बिहार में चाहते हैं, ये नहीं चलेगा
आज मौजूदा NDA सरकार ED, CBI, IT के बल पर जनप्रतिनिधियों को डरा-धमका रही और ‘वोट चोरी’ कर रही है।
यह चोरी आज से नहीं चल रही है, बल्कि कई साल से चल रही थी, लेकिन अब इनकी चोरी पकड़ी गई है।
देश के हर वर्ग के लोगों को इन ‘वोट चोरों’ के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करनी है, ताकि आपका वोट का… pic.twitter.com/BHaDK9Hh4O
— Congress (@INCIndia) September 1, 2025
पढ़ें :- ‘वोट अधिकार यात्रा’ में अखिलेश यादव की हालत ‘न तीन में न तेरह में’ जैसी ही रही: केशव मौर्य
‘वोट चोरी’ आज से नहीं चल रही है बल्कि कई सालों से चल रही है। आज उन लोगों का पर्दाफाश आपने सामने किया जा रहा है। इसलिए ये चुनाव सिर्फ बिहार ही नहीं बल्कि पूरे देश को बचाने का संकल्प है। हमलोग विपक्ष की तरफ से लगातार साजिशकर्ताओं के खिलाफ आवाज बुलंद कर रहे हैं। मुझे भी कई दिनों तक जेल में डाल दिया। मुझे जेल से ही लोकसभा चुनाव लड़ना पड़ा। आप सभी लोगों से आग्रह है कि यहां पर जिस तरह से विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण किया गया है वो बेहद ही विचित्र है। अगर उनमें हिम्मत है तो वो गद्दी छोड़ कर फिर से रिवीजन कराएं तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।
Read More at hindi.pardaphash.com