सोने-चांदी में ऐतिहासिक तेजी, इन दो वजहों से ताबड़तोड़ ऊपर चढ़ रहा है दाम, दोनों में एक बात कॉमन

Gold Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में इस हफ्ते ऐतिहासिक तेजी देखने को मिल रही है. पहली बार गोल्ड $3000 के ऊपर निकल गया है और सिल्वर भी $34 के पार पहुंच गई है. घरेलू बाजार की बात करें तो एमसीएक्स पर सोना 1079 रुपए चढ़कर 1,04,903 रुपए पर और चांदी 2039 रुपए उछलकर 1,22,410 रुपए पर पहुंच गई है. दोनों ही मेटल्स के भाव अब तक के उच्चतम स्तर पर कारोबार कर रहे हैं.

पहली वजह क्या है?

अमेरिकी महंगाई के आंकड़ों के बाद अब ट्रेडर्स मान रहे हैं कि फेडरल रिजर्व सितंबर की बैठक में ब्याज दर घटा देगा. 89% संभावना है कि फेड 25 बेसिस प्वाइंट का रेट कट करेगा. कम ब्याज दरों के दौर में गोल्ड और सिल्वर जैसे नॉन-यील्डिंग एसेट्स सबसे ज्यादा फायदा उठाते हैं. यही वजह है कि निवेशकों ने सोना-चांदी में ताबड़तोड़ खरीदारी शुरू कर दी है.

दूसरी वजह क्या है?

अमेरिका और यूरोपीय संघ के बीच फिर से टैरिफ वॉर छिड़ गया है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने साफ कहा है कि अगर यूरोपीय यूनियन अमेरिकी व्हिस्की पर 50% का टैक्स नहीं हटाता, तो अमेरिका यूरोपीय शराब और लिकर प्रोडक्ट्स पर 200% टैरिफ लगाएगा. इस चेतावनी ने मार्केट में अनिश्चितता और डर बढ़ा दिया है, जिससे निवेशक सेफ हेवन की तरफ भाग रहे हैं. दोनों में लीड रोल में अमेरिका ही हैं.

Add Zee Business as a Preferred Source

Add Zee Business as a Preferred Source

गोल्ड ETF में भारी इनफ्लो

बीते दो दिनों में गोल्ड ETF में करीब 15 टन का इनफ्लो देखने को मिला है. ये साफ दिखाता है कि बड़े फंड हाउस से लेकर छोटे रिटेल निवेशक तक सभी गोल्ड में पैसा डाल रहे हैं. एनालिस्ट्स का कहना है कि फेड का रेट कट आते ही इसमें और तेजी देखने को मिल सकती है. जब भी ग्लोबल मार्केट में खींचतान बढ़ती है, निवेशक सोना-चांदी की तरफ जाते हैं क्योंकि इन्हें हमेशा सुरक्षित निवेश माना जाता है. इस बार भी हालात वही हैं- ब्याज दरों पर अनिश्चितता और ट्रेड वॉर के डर ने गोल्ड-सिल्वर को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है.

FAQs

Q1. सोना कितने पर पहुंच गया है?

एमसीएक्स पर सोना 1,04,903 रुपए पर कारोबार कर रहा है.

Q2. चांदी में कितनी तेजी आई है?

चांदी 2039 रुपए चढ़कर 1,22,410 रुपए पर पहुंच गई है.

Q3. इस तेजी की सबसे बड़ी वजह क्या है?

फेड रेट कट की उम्मीद और अमेरिका-यूरोप ट्रेड वॉर.

Q4. गोल्ड का अगला टारगेट क्या है?

एनालिस्ट्स गोल्ड को $3200 तक जाते देख रहे हैं.

(ताजा खबरों के लिए आप हमारे WhatsApp Channel को सब्सक्राइब जरूर करें)

Read More at www.zeebiz.com