UAE : टीम इंडिया को एशिया कप में 14 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबला खेलना है। लेकिन इस महामुकाबले से पहले ही भारतीय टीम को यूएई के खिलाफ खेलकर टूर्नामेंट का आगाज करना है। यह मैच 10 सितंबर को दुबई के मैदान पर खेला जाएगा।
इस मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन काफी मजबूत नजर आएगी। इस बात की पूरी संभावना है कि इस मैच में टीम इंडिया की यूएई (UAE) के खिलाफ अंतिम ग्यारह में दो स्टार खिलाड़ी शायद ही जगह बना पाएं। अब ये खिलाड़ी कौन हो सकते हैं। आइए आपको बताते हैं…?
UAE के खिलाफ टीम इंडिया में नहीं खेलेगा ये खिलाड़ी
यूएई (UAE) के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में अर्शदीप सिंह के लिए जगह बनाना मुश्किल है। टीम इंडिया उनकी जगह हर्षित राणा के साथ जसप्रीत बुमराह को मौका दे सकती है। यानी अर्शदीप सिंह की जगह हर्षित राणा खेलते नजर आ सकते हैं। अब इसकी वजह क्या है? ये भी जान लेते हैं।
दरअसल यूएई की टीम भारत के मुकाबले काफी कमजोर है। ऐसे में टीम इंडिया अपने कुछ गेंदबाजों को आराम देकर ऐसे खिलाड़ियों को मौका देगी, जो प्लेइंग 11 में चुने जाने के लिए दूसरी पसंद हैं। ऐसे में अर्श की जगह हर्षित को मौका आजमाया जा सकता है।
ये भी पढिए : एशिया कप 2025 शुरू होने से पहला ये भारतीय स्टार बल्लेबाज, टीम इंडिया को ही बायकॉट करने का कर दिया ऐलान
जसप्रीत बुमराह को नहीं मिलेगा आराम
हालांकि टीम इंडिया जसप्रीत बुमराह को यूएई के खिलाफ आराम दे सकती थी। लेकिन बुमराह ने पिछले एक साल में एक भी टी20 मैच नहीं खेला है। ऐसे में उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ मैच में सीधे उतारना टीम इंडिया के लिए बड़ा जोखिम भरा फैसला साबित हो सकता है। ऐसे में उनकी तैयारियों को ध्यान में रखते हुए टीम इंडिया यूएई (UAE) के खिलाफ बुमराह को मौका देकर टी20 में उनके मजबूती से कमबैक के लिए मौका देना चाहेगी।
वरुण को आराम देकर कुलदीप यादव की कराई जा सकती है एंट्री
यूएई (UAE) के खिलाफ वरुण चक्रवर्ती को आराम देकर कुलदीप यादव को मौका दिया जा सकता है। बता दें कि वरुण एक मिस्ट्री स्पिनर हैं। ऐसे में भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ उनका इस्तेमाल जरूर करेगी। उन्हें पहले मौका नहीं दिया जाएगा ताकि पाकिस्तानी के खिलाफ वो अपनी रणनीतियों की बखूबी तरह से तैयारी कर सकें और पड़ोसियों को एक बार फिर घुटने टेकने में कामयाब हो सकें।
ऐसा इसलिए ताकि जब वे मैदान में वरुण का सामना करें, तो उनकी फिरकी का कोई तोड़ न निकाल सकें। पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले भारतीय टीम की यही योजना हो सकती है। यही वजह है कि वे वरुण की जगह कुलदीप को मौका दे सकते हैं।
UAE के खिलाफ एशिया कप 2025 में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह/हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती/कुलदीप यादव
Asia Cup 2025 में टीम इंडिया का शेड्यूल
Tagged:
team india
IND vs PAK
india vs pakistan
pakistan
cricket news
UAE
Asia Cup 2025
ind vs uae
ऑथर के बारे में
मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे…
रीड मोर
FAQs
एशिया कप 2025 में भारत और यूएई के बीच यह मैच 10 सितंबर को दुबई के मैदान पर खेला जाएगा।
इस मैच में ओपनिंग की जिम्मेदारी अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन को दी जा सकती है, जिसमें संजू सैमसन विकेटकीपर की भूमिका भी निभाएंगे।
Read More at hindi.cricketaddictor.com