DPL 2025 Winner: फाइनल में भी नितीश राणा ने खेली विस्फोटक पारी, वेस्ट दिल्ली ने सेंट्रल को हराकर जीता पहला खिताब

दिल्ली प्रीमियर लीग के दूसरे संस्करण का खिताब नितीश राणा की कप्तानी वाली वेस्ट दिल्ली लायंस ने जीत लिया है. फाइनल में टीम ने सेंट्रल दिल्ली किंग्स को 6 विकेट से हराया. नितीश ने लगातार तीसरी धांसू पारी खेली, उन्होंने खिताबी मुकाबले में सर्वश्रेष्ठ प्लेयर का अवार्ड मिला. इससे पहले सेंट्रल दिल्ली के लिए युगल सैनी और प्रांशु विजयरान ने अर्धशतक लगाकर टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचा दिया था, लेकिन गेंदबाज इसे डिफेंड नहीं कर पाए.

वेस्ट दिल्ली लायंस को मिला था 174 का लक्ष्य

लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्ट दिल्ली लायंस की शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी. सिमरजीत सिंह ने दूसरे ही ओवर में लगातार 2 गेंदों पर कृष यादव (13) और आयुष दोसेजा (0) को आउट किया. इसके बाद अंकित कुमार (20) के रूप में टीम को तीसरा झटका 48 के स्कोर पर लगा. नितीश राणा ने एलिमिनेटर, क्वालीफायर-2 के बाद फाइनल में भी कमाल की पारी खेली. उन्होंने 49 गेंदों पर नाबाद 79 रन बनाए, इसमें 7 छक्के और 4 चौके जड़े.

ऋतिक शौकीन ने 2 छक्के और 5 चौकों की मदद से 27 गेंदों में 42 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. 174 के लक्ष्य को वेस्ट दिल्ली ने 18 ओवरों में हासिल कर लिया. सेंट्रल दिल्ली के लिए प्रांशु ने 2 ओवरों में 16.50 की इकॉनमी से 33 रन लुटाए. मनी ग्रेवाल ने 4 ओवरों में 46 रन दिए, और कोई विकेट नहीं ले सके.

नितीश राणा की लगातार तीसरी कमाल पारी

दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 के एलिमिनेटर मैच में नितीश राणा ने साउथ दिल्ली के खिलाफ 134 रन बनाए थे. इसी मुकाबले में उनका दिग्वेश राठी के साथ विवाद भी हुआ था. इसके बाद क्वालीफायर-2 में उन्होंने 45 रन बनाए. अब फाइनल में भी एक विस्फोटक पारी खेलकर उन्होंने अपनी टीम को खिताब दिलाया.

युगल सैनी और प्रांशु ने भी किया प्रभावित

सेंट्रल दिल्ली की ये हार और भी बुरी होती, अगर युगल सैनी और प्रांशु विजयरान टीम को बड़े स्कोर तक नहीं पहुंचाते. दरअसल पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम के 6 विकेट सिर्फ 78 के स्कोर पर गिर गए थे, तब टीम का 100 का आंकड़ा पार करना भी मुश्किल लगने लगा था. तब युगल और प्रांशु ने 78 रनों की शानदार साझेदारी की. युगल ने 48 गेंदों में 3 छक्के और 4 चौकों की मदद से 65 रन बनाए. प्रांशु ने 24 गेंदों में 4 छक्के और 3 चौके की मदद से 50 रन बनाए.

Read More at www.abplive.com