केरल के एक सरकारी बैंक के मैनेजर ने कैंटीन में बीफ प्रतिबंध लगाने से कर्मचारी भड़क गए। मैनेजर के इस फैसले का विरोध करते हुए कर्मचारियों ने ‘बीफ फेस्टिवल’ का आयोजन किया। कर्मचारियों ने मैनेजर के केबिप के सामने ही बीफ और पराठे खाकर पार्टी की। यह मामला 28 अगस्त का बताया जा रहा है। इस पूरे मामले को लेकर विपक्ष के विधायक केटी जलील का कहना है कि केरल में संघ का एजेंड नहीं चलने दिया जाएगा।
दरअसल केरल के एर्नाकुलम जिले के कोच्चि स्थित केनरा बैंक के एक मैनेजर ने कैंटीन में बीफ पर प्रतिबंध लगा दिया। इसके विरोध में कर्मचारियों ने बीफ फेस्टिवल का आयोजन कर विरोध प्रदर्शन किया। बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं। हाल ही में उनकी नियुक्ति केरल में हुई है। बैंक की कैंटीन में कभी-कभी बीफ परोसा जाता था। बैंक मैनेजर ने कैंटीन में बीफ परोसने पर प्रतिबंध लगा दिया। उन्होंने कैंटीन कर्मचारियों को आदेश दिया कि अब बीफ नहीं बनाया जाए।
ये भी पढ़ें: सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ FIR दर्ज, गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ दिया था आपत्तिजनक बयान
बड़े स्तर पर करने वाले थे विरोध प्रदर्शन
बैंक एम्प्लॉइज फेडरेशन ऑफ इंडिया (BEFI) के नेतृत्व में कर्मचारियों ने इस फैसले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। फेडरेशन के नेता एसएस अनिल ने कहा कि शुरुआत में हम बैंक मैनेजर के अभद्र व्यवहार और मानसिक उत्पीड़न के खिलाफ बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन करने वाले थे, लेकिन बाद में कुछ अलग करने का फैसला किया। जिसके बाद हमने बैंक में ही बीफ पार्टी का आयोजन किया।
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी की मां के अपमान के खिलाफ इस्लामिक फतवा की मांग, जमाल सिद्दीकी ने लिखा पत्र
बिना किसी डर के फासीवादियों के खिलाफ बोल सकते हैं
कम्युनिस्ट पार्टी के विधायक केटी जलील ने कहा कि यह मिट्टी लाल है। इस धरती का दिल लाल है। जहां कहीं भी लाल झंडा लहराता है, आप बिना किसी डर के फासीवादियों के खिलाफ बोल सकते हैं और कार्रवाई कर सकते हैं। कोई भी आपको नुकसान नहीं पहुंचाएगा। जब तक कम्युनिस्ट एकजुट हैं, हम किसी को भी भगवा झंडा फहराने की अनुमति नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि संघ यानी आरएसएस का एजेंडा यहां चलने नहीं दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें: कमर्शियल गैस सिलेंडर के रेट घटे, 1 सितंबर से मिलेगा फायदा
Read More at hindi.news24online.com