दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम में रात के करीब 12 बजकर 50 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (GFZ) के अनुसार, अफगानिस्तान के दक्षिण-पूर्वी हिस्से में 6.2 तीव्रता का भूकंप आया.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कई यूजर्स ने दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस होने की बात कही.
Another Earthquake in Delhi NCR. 🙈
— Divya Mangotra Manchanda (@DivyaMangotra) August 31, 2025
वहीं यूरोपीय-भूमध्यसागरीय भूकंपीय केंद्र (EMSC) ने बताया कि यह भूकंप रविवार देर रात आया और इसकी गहराई लगभग 35 किलोमीटर थी. अफगानिस्तान में आए भूकंप के झटके जम्मू-कश्मीर, हरियाणा और दिल्ली समेत देश के अन्य हिस्सों में महसूस किए गए.
हिंदू कुश क्षेत्र में भूकंप
अमेरिकी भूकंपविज्ञानियों ने बताया कि रविवार देर रात अफगानिस्तान के पहाड़ी हिंदू कुश क्षेत्र में तेज भूकंप आया. न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र जलालाबाद से 42 किलोमीटर पूर्व-उत्तरपूर्व में स्थित था. USGS के अनुसार, भूकंप स्थानीय समयानुसार रात 11:47 बजे आया. झटकों की तीव्रता और कम गहराई के बावजूद हताहतों की तत्काल कोई खबर नहीं है.
#Earthquake | Follow these do’s and don’ts to ensure your safety before, during and after an #Earthquake@ndmaindia pic.twitter.com/hdltVekrpk
— NDRF India I राष्ट्रीय आपदा मोचन बल 🇮🇳 (@NDRFHQ) July 10, 2025
राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के मुताबिक, भूकंप के दौरान-
-शांत रहें और घबराएं नहीं.
-मेज के नीचे झुक जाएं, एक हाथ से अपना सिर ढकें और जब तक झटके आते रहें, मेज को पकड़कर रखें.
-जैसे ही झटके रुकें तुरंत बाहर निकलें, लिफ्ट का उपयोग न करें.
-बाहर पहुंचने पर इमारतों, पेड़ों, दीवारों और खंभों से दूर रहें.
-वाहन में होने पर किसी खुले स्थान पर रोकें और अंदर ही रहें; पुलों से बचें.
भूकंप के बाद
– क्षतिग्रस्त इमारतों में प्रवेश न करें.
-यदि मलबे में फंस जाएं
-माचिस न जलाएं
-मुंह को कपड़े से ढकें.
-पाइप या दीवार पर थपथपाएं.
-सीटी बजाएं
-केवल अंतिम विकल्प के रूप में चिल्लाएं
-सीढ़ियों का उपयोग करें, लिफ्ट या एलेवेटर का नहीं.
Read More at www.abplive.com