Param Sundari Worldwide Collection: सिद्धार्थ मल्होत्रा-जाह्नवी कपूर की जोड़ी ने वर्ल्डवाइड किया इतना कलेक्शन? रिपोर्ट्स जानें

Param Sundari Worldwide Collection: सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की रोमांटिक ड्रामा फिल्म परम सुंदरी 29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. दर्शकों और क्रिटिक्स से इसे मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है. शुरुआती दो दिनों में फिल्म ने ठीक-ठाक प्रदर्शन किया और अब वर्ल्डवाइड कमाई पर सबकी निगाहें हैं. ऐसे में आइए इरिपोर्ट पर नजर डालते हैं.

परम सुंदरी वर्ल्डवाइड कलेक्शन

सैकनिल्क के अनुसार, परम सुंदरी ने भारत में पहले दिन लगभग 7.25 करोड़ और दूसरे दिन 9.25 करोड़ रुपये कमाए. वहीं दुनियाभर में फिल्म ने दो दिन में कुल 26.80 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. उम्मीद है कि वीकेंड पर पॉजिटिव रिस्पांस से फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी होगी.

बॉक्स ऑफिस पर मुकाबला

फिल्म का सीधा मुकाबला सिनेमाघरों में कुली, वॉर 2, हृदयपूर्वम और लोकाह जैसी बड़ी फिल्मों से है. इसके बावजूद परम सुंदरी शुरुआती दिनों में अपनी पकड़ बनाए हुए है.

सिद्धार्थ और जाह्नवी की पिछली फिल्में

सिद्धार्थ मल्होत्रा की पिछली फिल्म योद्धा थी, जिसने ओपनिंग डे पर 4.1 करोड़ रुपये कमाए और दुनियाभर में कुल 53.5 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. वहीं जाह्नवी कपूर की पिछली फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही बॉक्स ऑफिस पर असफल रही थी, जिसमें उनके साथ राजकुमार राव नजर आए थे.

चेन्नई एक्सप्रेस से तुलना

फिल्म परम सुंदरी की तुलना शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर चेन्नई एक्सप्रेस से की जा रही थी. इस पर जाह्नवी कपूर ने कहा कि दोनों फिल्मों की कहानियां अलग हैं. उन्होंने मिर्ची प्लस से बातचीत में बताया, “दीपिका ने फिल्म में एक तमिलियन किरदार निभाया है और मैं आधी तमिल और आधी मलयाली लड़की का रोल कर रही हूं. मेरी कहानी केरल से जुड़ी है, जो पूरी तरह अलग परिवेश है. इसमें कोई दोहराव नहीं है.”

यह भी पढ़े: Param Sundari Box Office Collection Day 3: क्या बॉक्स ऑफिस की सुंदरी बनी ‘परम सुंदरी’? तीसरे दिन की कमाई ने किया पर्दाफाश

The post Param Sundari Worldwide Collection: सिद्धार्थ मल्होत्रा-जाह्नवी कपूर की जोड़ी ने वर्ल्डवाइड किया इतना कलेक्शन? रिपोर्ट्स जानें appeared first on Prabhat Khabar.

Read More at www.prabhatkhabar.com