लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विमुक्त व घुमंतू जातियों के कल्याणार्थ लखनऊ में आयोजित ‘विमुक्त जाति दिवस समारोह’ में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा, जो भारत की योद्धा जातियां थीं, जिन्होंने समय-समय पर विदेशी हुकूमत के खिलाफ युद्धों में भाग लिया था, उन सबको Criminal Tribes बनाकर उनके जीवन के साथ खिलवाड़ करने का काम किया। 31 अगस्त, 1952 को बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के प्रयासों से उन सभी जातियों को Criminal Tribes से मुक्ति मिली, इसके बाद इन जातियों को भी आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त हुआ।
पढ़ें :- UP में डिप्टी सीएम, कैबिनेट और राज्य मंत्री हुए बेवस, अपने विभाग में नहीं कर पा रहे चपरासी तक का ट्रांसफर!
उन्होंने आगे कहा, यूपी सरकार और भारत सरकार हर घुमंतू जाति के कल्याण के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। आश्रम पद्धति के विद्यालय बनाकर के उत्तम शिक्षा की व्यवस्था हो सके, इसके लिए अब तक रामपुर, फर्रुखाबाद, वाराणसी, लखनऊ, गोरखपुर, गोंडा, सोनभद्र, सुल्तानपुर में ‘जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय’ प्रारंभ हो चुके हैं। 2 आवासीय आश्रम पद्धति के विद्यालय प्रयागराज और लखनऊ में प्रारंभ हो चुके हैं। कुल 101 आश्रम पद्धति विद्यालय, विभाग के द्वारा संचालित हैं।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के यशस्वी नेतृत्व में केंद्र व राज्य सरकार सभी घुमंतू जातियों के कल्याण के लिए पूरी ईमानदारी और प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।
इस क्रम में आज विमुक्त व घुमंतू जातियों के कल्याणार्थ लखनऊ में आयोजित ‘विमुक्त जाति दिवस’ समारोह में… pic.twitter.com/sTJrglcnTd
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 31, 2025
पढ़ें :- अवैध खनन में घिरे BSP विधायक उमाशंकर सिंह, अफसरों की मिलीभगत से सरकारी राजस्व को लगाया 60 करोड़ का चूना, CAG की रिपोर्ट में हुआ खुलासा
सरकार के द्वारा ‘राजकीय उन्नयन बस्ती योजना’ के अंतर्गत कानपुर, मुरादाबाद और लखीमपुर में भूमि आवंटन का काम उन लोगों के लिए किया गया है जिन्हें कभी Criminal Tribes घोषित किया गया था। हमारी सरकार ने वनटांगिया ग्राम को राजस्व गांव का दर्जा दिया। उन्हें मत प्रदान करने का अधिकार दिया। आज उन सबके पास अपने पक्के मकान बन गए हैं। उनके लिए स्कूल, आंगनवाड़ी केंद्र, हॉस्पिटल बन गए हैं। शासन की सभी प्रकार की योजनाओं से उन्हें आच्छादित किया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा, कुम्हार जाति के लोगों के लिए व्यवस्था बनाई गई कि हर ग्राम पंचायत में अप्रैल से लेकर जून तक गांव का तालाब मिट्टी निकालने के लिए उन्हें फ्री में उपलब्ध होगा। साथ ही, उन्हें सोलर व इलेक्ट्रिक चाक देकर के, प्लास्टिक को प्रतिबंधित करके मिट्टी के बर्तनों का उपयोग करना प्रारंभ किया गया, परिणाम है कि आज प्रजापति समुदाय के लोगों की अच्छी आमदनी शुरू हुई है। उन्होंने आगे कहा, राजभर समुदाय के कल्याण के लिए…महाराजा सुहेलदेव जी के नाम पर बहराइच में एक भव्य स्मारक बनाया गया है। आजमगढ़ में महाराजा सुहेलदेव जी के नाम पर एक विश्वविद्यालय का निर्माण भी कर दिया गया है।
उन्होंने आगे कहा, यूपी सरकार ने 18 अटल आवासीय विद्यालय भी बनाए हैं। जो रजिस्टर्ड श्रमिक हैं उनके बच्चों के लिए और जिन बच्चों ने कोविड कालखंड में अपने अभिभावक को खोया है, उन बच्चों को हम लोग वहां पर उत्तम एवं अत्याधुनिक शिक्षा उपलब्ध करा रहे हैं।
पढ़ें :- चीन ने माना भारत का लोहा, शी जिनपिंग, बोले- साथ मिलकर रहना है जरूरी
Read More at hindi.pardaphash.com