दिल्ली पुलिस की बड़ी कामयाबी: 10 साल से फरार शातिर अपराधी ललित सैनी गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने मर्डर और डकैती के मामले में पिछले दस सालों से फरार चल रहे शातिर अपराधी ललित सैनी को गिरफ्तार किया है दिल्ली पुलिस के मुताबिक दलित सैनी वहीं आरोपी है जिसने साल 2015 में अपने साथियों के साथ मिलकर एक ऑटो चालक की बेरहमी से हत्या कर दी थी और उसका सामान लूटकर फरार हो गया था.

दिल्ली पुलिस के मुताबिक यह घटना दिल्ली के महावीर एनक्लेव द्वारका पुरी स्टैंड पर हुई थी. ऑटो चालक हजारीलाल अपनी सवारी ढूंढ रहा था. तभी आरोपी ललित सैनी अपने दो साथियों विशाल उर्फ कौवा और साजन के साथ वहां पहुंचा.

तीनों ने पहले ऑटो चालक हजारीलाल को अपने बहाने से फंसाया और फिर उस पर बेरहमी से चाकू से हमला कर दिया और गंभीर रूप से घायल हजारीलाल के मौके पर भी मौत हो गई. आरोपी उसका सामान लूटकर फरार हो गए थे. वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल फैल गया था और इस केस ने पुलिस को भी हिला दिया था.

अदालत ने घोषित अपराधी करार दिया था

इस मामले में डाबरी थाने में आईपीसी की धारा 302, 394,397 के तहत मामला दर्ज हुआ था. ललित को गिरफ्तार का जेल भेजा गया था लेकिन बाद में उसे जमानत मिल गई जमानत पर बाहर आने के बाद वह अदालत की तारीखों पर हाजिर नहीं हुआ और फरार हो गया निचली अदालत ने उसे घोषित अपराधी करार दे दिया.

दिल्ली पुलिस ने खुफिया जानकारी पर की कार्रवाई

दिल्ली पुलिस कई सालों तक पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी रही. हाल ही में क्राइम ब्रांच को उसके बारे में गुप्त सूचना मिली. पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी द्वारका कोर्ट परिसर के आसपास आने वाला है. पुलिस ने द्वारका कोर्ट परिसर के पास जाल बिछाया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

ललित सैनी का आपराधिक इतिहास

पुलिस पूछताछ में ललित सैनी ने चौंकाने वाले खुलासे किए. वह मूल रूप से गावजीरपुर, हापुड़ का रहने वाला है. स्कूल के समय से ही उसने शराब और धूम्रपान की आदत डाल ली थी. नशे की लत पूरी करने और जल्दी पैसा कमाने के लिए उसने अपराध की राह पकड़ ली. साल 2007-08 से ही वह चोरी और डकैती की वारदातों में शामिल रहने लगा. 2015 में उसने हत्या और डकैती की यह बड़ी वारदात की. 2001 में वह दिल्ली आ गया और 2008 में पढ़ाई छोड़ दी. इसके बाद पूरी तरह अपराध की दुनिया में उतर गया.

दिल्ली पुलिस की जांच जारी

दिल्ली पुलिस आरोपी ललित से उसके पुराने साथियों और नेटवर्क के बारे में पूछताछ कर रही है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक माना जा रहा है कि वह कई अन्य वारदात में भी शामिल रहा पुलिस यह भी पता लग रही है कि फरार रहने के दौरान उसने किन-किन राज्यों और शहरों में शरण ली.

Read More at www.abplive.com