‘बिंदी और मेरा मैच, मेड इन हैवन है’, सज-धजकर बप्पा के दर्शन करने आदर जैन के घर पहुंचीं करीना, करिश्मा-बबीता भी दिखे

हर साल की तरह इस साल भी करीना कपूर ने धूमधाम से गणेश उत्सव मनाया. परिवार संग सज-धज कर वो आदर जैन के घर गणपति उत्सव में पहुंचीं और अब इन सेलेब्स की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रही हैं.

बिंदी में करीना कपूर लगीं बला की खूबसूरत
गणेश उत्सव के मौके पर करीना कपूर को बहन करिश्मा और मां बबिता कपूर संग आदर जैन के घर पर देखा गया. इस दौरान करीना कपूर बेहद खूबसूरत लग रही थीं जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर शेयर किया है और फैंस उनके इस ट्रेडिशनल अवतार की तारीफ कर रहे हैं. व्हाइट डिजाइनर सूट के साथ माथे पर बिंदी और आंखों में काजल लगाए एक्ट्रेस कहर ढा रही थीं.

अपनी तस्वीर स्टोरी पर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘बिंदी और मेरा मैच, मेड इन हैवन है’. इस वायरल फोटो में देखा जा सकता है कि उन्होंने अपने मेकअप को भी बहुत सिंपल रखा है. इस सिंपल मगर एलिगेंट लुक में वह बेहद खूबसूरत नजर आईं.

बिंदी और मेरा मैच, मेड इन हैवन है', सज-धजकर बप्पा के दर्शन करने आदर जैन के घर पहुंचीं करीना, करिश्मा-बबीता भी दिखे

करिश्मा और बबिता भी आईं नजर 
इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस अपनी बहन करिश्मा के साथ खड़ी नजर आ रही हैं. करिश्मा कपूर भी अपने स्टाइलिश अंदाज में चर्चा का विषय बनीं. इसके अलावा आदर जैन, उनकी पत्नी अलेखा आडवाणी, आदर के भाई अरमान जैन और उनकी पत्नी अनीसा मल्होत्रा भी कपूर सिस्टर्स के साथ पोज दे रहे हैं. इन सभी सेलेब्स की स्टाइल और आउटफिट बिल्कुल टॉप नॉच हैं और सभी बेहद खूबसूरत लग रहे हैं.

बिंदी और मेरा मैच, मेड इन हैवन है', सज-धजकर बप्पा के दर्शन करने आदर जैन के घर पहुंचीं करीना, करिश्मा-बबीता भी दिखे
इसके साथ ही गणेश उत्सव के खास मौके पर करीना कपूर की मां बबिता कपूर भी आदर जैन के घर गणपति बप्पा के दर्शन करने पहुंचीं. आज भी बबिता कपूर बला की खूबसूरत लगती हैं. दिग्गज अदाकारा के साथ उनकी दोनों बेटियां और जैन परिवार की बहुओं ने भी जमकर पोज दिए.

इन सभी हसीनाओं की ब्यूटी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. सभी का स्टाइल और फैशन देखकर फैंस दीवाने बने बैठे हैं. साथ ही, आदर जैन के घर स्थापित गणपति बप्पा की मूर्ति भी काफी आकर्षक और भव्य नजर आ रही है. इस सेलिब्रिटी गैदरिंग की काफी चर्चा हो रही है और सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें ट्रेंड कर रही है.

बिंदी और मेरा मैच, मेड इन हैवन है', सज-धजकर बप्पा के दर्शन करने आदर जैन के घर पहुंचीं करीना, करिश्मा-बबीता भी दिखे

Read More at www.abplive.com