Stocks to Watch: सोमवार, 1 सितंबर को भारतीय शेयर बाजार में 17 कंपनियों के स्टॉक्स पर खास नजर रहेगी। इनमें बड़ी डील, नए प्रोजेक्ट और अहम फाइनेंशियल अपडेट्स सामने आए हैं। आइए जानते हैं उन 17 स्टॉक्स के बारे में, जो सोमवार के कारोबारी सत्र में निवेशकों और ट्रेडर्स के रडार पर रहेंगी।
टॉरेंट पावर को करीब 22,000 करोड़ रुपये की लागत वाला बड़ा प्रोजेक्ट मिला है। यह लेटर ऑफ अवॉर्ड (LOA) मध्य प्रदेश पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड (MPPMCL) से 1,600 मेगावाट के कोयला आधारित पावर प्लांट के विकास और पावर सप्लाई के लिए मिला है। इसमें टैरिफ 5.829 रुपये प्रति यूनिट तय किया गया।
भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) ने DRDO की यूनिट डिफेंस मेटालर्जिकल रिसर्च लैबोरेटरी (DMRL), हैदराबाद के साथ तकनीकी हस्तांतरण (LAToT) के लिए लाइसेंस एग्रीमेंट किया है। यह समझौता फ्यूज्ड सिलिका राडार डोम्स के निर्माण को कवर करता है, जिन्हें कोल्ड आइसोस्टैटिक प्रेसिंग और सिन्टरिंग रूट से तैयार किया जाएगा।
Sterlite Technologies Ltd की यूएस आर्म- Sterlite Technologies Inc को अमेरिकी अदालत ने $96.5 मिलियन भुगतान करने का आदेश दिया है। यह केस Prysmian Cables ने नॉन-कंपिट और कॉन्फिडेंशियलिटी एग्रीमेंट के उल्लंघन के आरोप में किया था। STL ने स्पष्ट किया है कि कंपनी इस विवाद की पार्टी नहीं है।
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) ने अगले पांच साल में 1.66 लाख करोड़ रुपये खर्च करने की बड़ी विस्तार योजना का ऐलान किया है। कंपनी पारंपरिक ऑयल ऑपरेशन को मजबूत करने के साथ-साथ पेट्रोकेमिकल्स, नैचुरल गैस और रिन्यूएबल एनर्जी में निवेश करेगी। रिफाइनिंग क्षमता को 80.75 मिलियन टन प्रतिवर्ष से बढ़ाकर 2028 तक 98.4 मिलियन टन करने का लक्ष्य है।
आरबीएल बैंक के बोर्ड ने इक्विटी और डेट इंस्ट्रूमेंट्स के जरिए 6,500 करोड़ रुपये तक जुटाने की मंजूरी दी है। इसमें QIP के जरिए 3,500 करोड़ रुपये तक इक्विटी शेयर जारी किए जा सकते हैं। यह प्रस्ताव शेयरहोल्डर्स की मंजूरी के लिए AGM में रखा जाएगा।
बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड-बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) में कटौती की है। 1, 3 और 6 महीने की टेनर पर 10 बेसिस पॉइंट्स, 1 साल की टेनर पर 5 बेसिस पॉइंट्स और 3 साल की टेनर पर 15 बेसिस पॉइंट्स की कमी की गई है। नई दरें सोमवार से लागू होंगी।
एथर एनर्जी ने अपने नए EL प्लेटफॉर्म की लॉन्चिंग की है। कंपनी का कहना है कि यह प्लेटफॉर्म स्केलेबल और वर्सटाइल है, जिसके जरिए अलग-अलग सेगमेंट में कई इलेक्ट्रिक स्कूटर तैयार किए जा सकेंगे। इससे उत्पादन लागत और असेंबली समय में कमी आएगी। शुक्रवार को शेयर 4.35% की तेजी के साथ 448.90 रुपये पर बंद हुआ।
सरकारी कंपनी BEML Ltd को इंडियन रेलवे से यूटिलिटी ट्रैक व्हीकल्स की सप्लाई का 80 करोड़ रुपये से अधिक का ऑर्डर मिला है। शुक्रवार को कंपनी का शेयर 0.42% की तेजी के साथ 3,855 रुपये पर बंद हुआ। पिछले एक साल में इसमें 1.49% की बढ़त दर्ज हुई है।
एनएसई और बीएसई ने लिस्टिंग नियमों के उल्लंघन पर डिश टीवी पर 5.69 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। कंपनी ने कहा कि जुर्माने का भुगतान समय पर कर दिया जाएगा और इसका वित्तीय या परिचालन गतिविधियों पर कोई प्रभाव नहीं होगा।
एचजी इन्फ्रा इंजीनियरिंग ने नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर्स (NCDs) के जरिए 400 करोड़ रुपये जुटाने के लिए अलॉटमेंट किया है। कंपनी का कहना है कि यह राशि कारोबारी जरूरतों और फंडिंग आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए इस्तेमाल की जाएगी।
अदाणी पावर को एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड से 800 मेगावाट अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर प्रोजेक्ट का LOA मिला है। यह प्रोजेक्ट मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थापित होगा। शुक्रवार को कंपनी का शेयर 0.81% की तेजी के साथ 599.75 रुपये पर बंद हुआ।
पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट लिमिटेड की स्टेप-डाउन सब्सिडियरी नेक्स्ट जनरेशन मैन्युफैक्चरर्स प्राइवेट लिमिटेड ने महाराष्ट्र सरकार के साथ 1,000 करोड़ रुपये के ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट के लिए MoU किया है। यह यूनिट अहिल्यनगर जिले में बनेगी और एयर कंडीशनर, वॉशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर जैसे कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स का उत्पादन करेगी।
हिंदुजा ग्रुप की GOCL कॉरपोरेशन लिमिटेड ने हिंदुजा नेशनल पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (HNPCL) के थर्मल पावर ऑपरेशंस के अधिग्रहण को सैद्धांतिक मंजूरी दी है। कंपनी ने कहा कि जमीन के मोनेटाइजेशन और सब्सिडियरी की बिक्री पूरी होने के बाद अब उसके पास पर्याप्त लिक्विडिटी और मजबूत एसेट बेस है।
Popular Vehicles and Services Ltd को मारुति सुजुकी इंडिया से in-principle approval मिला है कि वह तेलंगाना में एक ऑथराइज्ड डीलरशिप खरीद सके। इस डील में ऑपरेशनल एसेट्स जैसे इक्विपमेंट, मशीनरी और डिजिटल एसेट्स का ट्रांसफर होगा, लेकिन जमीन और बिल्डिंग शामिल नहीं हैं।
Stock in Focus: बिजली कंपनी को मिला ₹22000 करोड़ का प्रोजेक्ट, स्टॉक पर रहेगी नजर
एनसीसी लिमिटेड को अगस्त 2025 में दो नए ऑर्डर मिले हैं, जिनकी कुल वैल्यू 788.34 करोड़ रुपये है। ये प्रोजेक्ट कंपनी के वाटर डिवीजन से जुड़े हैं। शुक्रवार को कंपनी का शेयर 1.70% गिरकर 204.39 रुपये पर बंद हुआ।
सरकारी कंपनी NHPC Ltd ने बताया कि FY26 के लिए ₹10,000 करोड़ तक के रिवाइज्ड बॉरोइंग प्लान को उसके बोर्ड ने मंजूरी दे दी है। यह रकम बॉन्ड्स, टर्म लोन या एक्सटर्नल कमर्शियल बॉरोइंग के माध्यम से कई ट्रेंच में जुटाई जाएगी।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
Read More at hindi.moneycontrol.com