विदेशी संस्थागत निवेशक (FIIs) इन दिनों भारतीय शेयर बाजार में दोतरफा रुख अपनाए हुए हैं. एक तरफ वे सेकेंडरी मार्केट यानी स्टॉक एक्सचेंज में लगातार बिकवाली कर रहे हैं, तो दूसरी ओर प्राइमरी मार्केट यानी आईपीओ और एफपीओ में जमकर निवेश कर रहे हैं. अगस्त में एफआईआई ने जहां 39,063 करोड़ रुपए के शेयर बेचे, वहीं इसी महीने प्राइमरी मार्केट में 40,305 करोड़ रुपए का निवेश किया.
क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स?
एनालिस्ट्स का कहना है कि टैरिफ नीतियों और एक्सचेंज रेट में उतार-चढ़ाव एफआईआई के व्यवहार पर सीधा असर डाल रहे हैं. 2025 में अब तक एफआईआई कुल 1,70,940 करोड़ रुपए की बिकवाली कर चुके हैं. यह ट्रेंड 2024 में भी जारी रहा था, जब उन्होंने 1,21,210 करोड़ रुपए के शेयर बेचे थे. जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के मुख्य निवेश रणनीतिकार डॉ. वीके विजयकुमार के मुताबिक, भारतीय बाजार अभी बाकी देशों के मुकाबले महंगा है, इसी वजह से एफआईआई सस्ते बाजारों की ओर रुख कर रहे हैं. हालांकि, प्राइमरी मार्केट में उनका भरोसा कायम है और वे लगातार खरीदार बने हुए हैं.
इंडियन इकोनॉमी का क्या है हाल?
भारत की अर्थव्यवस्था की बात करें तो देश अभी दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. सरकारी अनुमान के अनुसार, 2027 तक भारत का जीडीपी 5 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच जाएगा. 2028 में भारत जर्मनी को पीछे छोड़ देगा और 2030 तक 7.3 ट्रिलियन डॉलर जीडीपी के साथ दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा.
Add Zee Business as a Preferred Source
सांख्यिकी मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में भारत की जीडीपी ग्रोथ 7.8% रही, जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में यह 6.5% थी. इसका मतलब है कि अर्थव्यवस्था की रफ्तार और मजबूत हुई है. निवेशकों के लिए आने वाले हफ्ते भी अहम रहने वाले हैं. एचएसबीसी के मैन्युफैक्चरिंग, सर्विसेज और कम्पोजिट पीएमआई के आंकड़े आने वाले हैं. इसके अलावा ऑटो सेक्टर की बिक्री और जीएसटी परिषद की बैठक भी बाजार की दिशा तय करेगी.
FAQs
Q1. अगस्त में एफआईआई ने कितना निवेश किया?
अगस्त में एफआईआई ने 40,305 करोड़ रुपए प्राइमरी मार्केट में निवेश किए.
Q2. सेकेंडरी मार्केट में उन्होंने कितना बेचा?
अगस्त में एफआईआई ने 39,063 करोड़ रुपए की बिकवाली की.
Q3. 2025 में अब तक कुल कितनी बिकवाली हुई है?
एफआईआई अब तक 1,70,940 करोड़ रुपए के शेयर बेच चुके हैं.
Q4. भारत 2030 तक किस स्थिति में होगा?
भारत 2030 तक 7.3 ट्रिलियन डॉलर जीडीपी के साथ तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा.
(ताजा खबरों के लिए आप हमारे WhatsApp Channel को सब्सक्राइब जरूर करें)
Read More at www.zeebiz.com