Bihar Politics: ‘राहुल गांधी की गाली गलौज यात्रा खत्म…’, बोले सम्राट चौधरी- बिहार आकर माहौल खराब किया, तेजस्वी और अखिलेश पर भी बरसे

बिहार में राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा 14 दिनों तक चली, जो पटना में सोमवार को रोड शो के बाद खत्म हो जाएगी. इसे लेकर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने राहुल, तेजस्वी और अखिलेश तीनों युवा नेताओं पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि “बिहार में सुशासन है, राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को खरोंच तक नहीं आई, लेकिन राहुल गांधी ने बिहार आकर माहौल जरूर खराब किया.  

सम्राट चौधरी का राहुल गांधी से सवाल 

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, “राहुल गांधी की ‘गाली गलौज यात्रा’ कल खत्म होने वाली है, मैं उनसे पूछूंगा कि आपके परिवार ने इस देश पर 55 साल राज किया और यहां जो दूसरे युवराज हैं, उनके माता-पिता ने 15 साल राज किया… राहुल गांधी ने गांवों में 24 घंटे बिजली देखी होगी. उन्हें उस पर चर्चा करनी चाहिए.”

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि इन लोगों ने बिहार का माहौल खराब किया, जिस तरह से उनके मंच से प्रधानमंत्री की मां के लिए अपशब्द कहे गए, उससे साबित होता है कि ये लोग लोकतंत्र के नहीं, राजतंत्र के हैं.

वहीं सम्राट चौधरी ने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के बयान पर कहा, “अखिलेश यादव जब मुख्यमंत्री थे तब उनके ऊपर तीन सुपर मुख्यमंत्री थे. जब वे मुख्यमंत्री थे तो मुलायम सिंह यादव सुपर मुख्यमंत्री थे, राम गोपाल यादव थे, शिवपाल यादव थे. अब कुनबा और बड़ा हो गया है. अब क्या करेंगे? इन लोगों ने उत्तर प्रदेश को लूटा है. अखिलेश यादव को बताना चाहिए कि क्या वे अपने परिवार के बाहर के किसी व्यक्ति को वहां मुख्यमंत्री बना सकते हैं?”

‘डुप्लिकेट मुख्यमंत्री’ वाले बयान पर बोले के.सी. त्यागी 

वहीं नेता नेता के.सी. त्यागी ने तेजस्वी यादव के ‘डुप्लिकेट मुख्यमंत्री’ वाले बयान पर कहा कि “इंडिया गठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं है. इससे पहले राहुल गांधी ने ‘मुख्यमंत्री कौन होगा?’ इस सवाल पर चुप्पी साध गए थे, अब नए तरीके से तेजस्वी यादव ने अपने आप को मुख्यमंत्री का उम्मीदवार घोषित कर दिया है. आने वाले समय में यह विवाद और बढ़ेगा.”

ये भी पढ़ें: Bihar Politics: अचानक अशोक चौधरी के घर पहुंचे नीतीश कुमार, वहां अनंत सिंह से हुई मुलाकात, पक रही सियासी खिचड़ी?

Read More at www.abplive.com