Vastu Tips for Morning routine: कई लोगों के जीवन में दिनभर मेहनत करने के बाद भी खुशियों का आगमन नहीं होता और उन्हें कई तकलीफों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में वास्तु शास्त्र कि मदद लेनी चाहिए. वास्तु शास्त्र के मुताबिक सुबह उठते वक्त कुछ ऐसी चीजें हैं, जिन्हें देखना अशुभ माना गया है.
इन चीजों को देखने से जातकों के जीवन में नकारत्मकता आती है. इसलिए इन्हें देखने से बचना चाहिए. आइए जानते हैं कि सुबह उठते ही किन चिजों को देखना वर्जित है.
सुबह न देखें इन चीजों को
वास्तु शास्त्र में सुबह उठते ही झूठे बर्तनों को देखना अशुभ माना गया है. अगर रात में झूठे बर्तन रह गए हो तो इससे मां अन्नपूर्णा नाराज हो जाती हैं और वहां उनका वास नहीं होता है. तो ऐसी गलती न करें वरना यह घर में दरिद्रता को बढ़ाता है. इसिलए रात को झूठे बर्तन न छोड़े.
घर में बंद या खराब घड़ी का उपयोग नहीं करना चाहिए. वास्तु शास्त्र में इसे अच्छा नहीं माना गया है. अगर कोई जातक सुबह उठते ही खराब या बंद घड़ी में समय देखता है, तो इससे उसके जीवन में अनेक तरह की समस्याएं आ सकती हैं. इसलिए ऐसी गलती भूल कर भी न करें.
वास्तु शास्त्र में सुबह उठते ही अपनी या अन्य व्यक्ति की परछाई को देखने से मना किया गया है. यह आपके जीवन बाधा उत्पन्न कर सकता है. जिससे आपको परेशानियों का सामना करना पड़ेगा और दिन भी खराब हो सकता है.
देवी-देवताओं की करें पूजा
हिंदू धर्म में सुबह उठते ही दिन की शुरूआत देवी-देवताओं से करना शुभ माना गया है. शास्त्र के मुताबिक जातकों को सुबह स्नान कर सूर्य देव को जल अर्पित करना चाहिए और अपने आराध्य कि पूजा करते हुए उन्हें उनके मनपसंद चीजों का भोग लगाना चाहिए.
यह करने से दिन की शुरूआत अच्छी होती है और जातक को सभी परेशानियों से छुटकारा मिलता है और जीवन में खुशहाली आती है. वरना मंदिर जाना या गरीबों में श्रद्धा अनुसार अन्न, वस्त्र और भोजन का दान करना भी फलदायी साबित होता है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Read More at www.abplive.com