प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच मुलाकात हुई है। इस मुलाकात पर न सिर्फ भारत-चीन की नजर है, बल्कि इसकी चर्चा दुनिया भर में हो रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के सामने कई बड़ी बातें रखी हैं। इसमें कैलाश मानसरोवर यात्रा, सीमा पर शांति, डायरेक्ट फ्लाइट समेत कई मुद्दों का ज़िक्र किया गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैठक में चीन को SCO समिट का आयोजन करने और भव्य स्वागत के लिए बधाई दी और कहा कि पिछले साल हमारी बहुत ही सार्थक चर्चा हुई थी, जिससे हमारे संबंधों को सकारात्मक दिशा मिली है। सीमा पर शांति और स्थिरता का माहौल बना हुआ है।
पीएम मोदी ने कहा कि सीमा प्रबंधन को लेकर हमारे विशेष प्रतिनिधियों के बीच एक समझौता हुआ है। कैलाश मानसरोवर यात्रा पुनः शुरू कर दी गई है। दोनों देशों के बीच सीधी उड़ानें भी पुनः शुरू की जा रही हैं। हमारे सहयोग से दोनों देशों के 2.8 अरब लोगों के हित जुड़े हुए हैं। इससे संपूर्ण मानवता के कल्याण का मार्ग भी प्रशस्त होगा। हम आपसी विश्वास, सम्मान और संवेदनशीलता के आधार पर अपने संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
वहीं शी जिनपिंग ने कहा कि कजान में हुई हमारी बैठक सफल रही है, मौजूदा हालात को देखकर दोनों देशों का साथ आना जरूरी है।
Read More at hindi.news24online.com