How powerful is Tejas Mk-1A: SCO समिट के बीच बड़ी खबर आ रही है। देश के रक्षा सचिव आरके सिंह ने ऐलान किया है कि भारतीय वायुसेना के बेड़े में जल्द दो नए Tejas Mk-1A लड़ाकू विमान जुड़ने जा रहे हैं। तेजस भारत का स्वदेशी विमान है। आइए आपको बताते हैं कि तेजस एमके-1ए कैसे पाकिस्तान और चीन के खिलाफ हमारी सेना की ताकत को बढ़ाएगा।
जानकारी के अनुसार Tejas Mk-1A को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) बनाती है, जो एक सरकारी एयरोस्पेस कंपनी है। तेजस एमके-1ए हवा में 2205km/h की अधिकतम स्पीड से चल सकता है। ये हवा में ईंधन भरने में सक्षम है। बता दें केंद्र सरकार इन दोनों विमानों की आपूर्ति के बाद HAL से और 97 लड़ाकू विमान खरीदने का अनुबंध करने जा रही है।
—विज्ञापन—
खबर अपडेट की जा रही है
—विज्ञापन—
Read More at hindi.news24online.com