मुंबई। आजाद मैदान में मराठा आरक्षण आंदोलन के नेता मनोज जरांगे (Manoj Jarange) की भूख हड़ताल शनिवार को दूसरे दिन भी जारी है। जरांगे ने एलान किया है कि जब तक मराठा समुदाय (Maratha Community) की मांगें पूरी नहीं हो जातीं, तब तक वे पीछे नहीं हटेंगे। मुंबई में बीती रात हुई बारिश के चलते जरांगे और उनके समर्थकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मैदान गीला होने के चलते मराठा आरक्षण कार्यकर्ताओं को कीचड़, शौचालयों और पानी की कमी से जूझना पड़ रहा है।
पढ़ें :- शरद पवार, बोले-NDA उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन की विचारधारा हमारे खिलाफ, इसलिए मैंने देवेंद्र को समर्थन देने से किया इनकार
देवेंद्र फडणवीस, बोले- चर्चा कर रही है सरकार, सांविधानिक ढांचे के भीतर निकाला जाएगा समाधान
मनोज जरांगे (Manoj Jarange) की मांग है कि मराठा समुदाय (Maratha Community) को ओबीसी वर्ग के तहत कुनबी वर्ग के रूप में मान्यता दी जाए, जिससे उन्हें नौकरियों और शिक्षा में आरक्षण का लाभ मिल सके। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Maharashtra Chief Minister Devendra Fadnavis) ने शुक्रवार को कहा कि राज्य सरकार मराठा समुदाय (Maratha Community) के सामाजिक और वित्तीय मुद्दों को हल करने के लिए सकारात्मक है, लेकिन इसमें राजनीति नहीं होनी चाहिए। फडणवीस ने कहा है कि मराठा समुदाय (Maratha Community) से संबंधित मुद्दों और मनोज जरांगे (Manoj Jarange) की मांग पर कैबिनेट की उप-समिति चर्चा कर रही है और सांविधानिक ढांचे के भीतर समाधान निकाला जाएगा।
जरांगे की सरकार को चेतावनी
मनोज जरांगे (Manoj Jarange) ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर सरकार शिक्षा और नौकरियों में मराठा समुदाय (Maratha Community) के लिए आरक्षण की मांग पर फैसला लेने में देरी करती है, तो वे अगले दो दिनों में पानी पीना बंद कर देंगे। जरांगे ने कहा कि अगर आप (आरक्षण की घोषणा पर) फैसला लेने में देर करेंगे, तो और भी ज़्यादा मराठा मुंबई आएंगे। अगर सरकार मराठों को बर्बाद करना चाहती है, तो उसने बातचीत क्यों शुरू की?’ उन्होंने सरकार पर मराठों और ओबीसी को बांटने की कोशिश करने का भी आरोप लगाया। जरांगे ने कहा, ‘हमने कभी नहीं कहा कि आप ओबीसी कोटा कम करें और हमें दे दें। लेकिन हम अपना हक मांग रहे हैं। यह हमारी आखिरी लड़ाई है। अगर देरी हुई तो मैं अगले दो दिनों में पानी पीना बंद कर दूंगा।’
पढ़ें :- महाराष्ट्र विधानसभा झड़प पर कुणाल कामरा ने शेयर किया नया वीडियो, ‘होंगे नंगे चारों ओर, करेंगे दंगे चारों ओर…’
‘धैर्य की परीक्षा न लें सरकार’
मनोज जरांगे (Manoj Jarange) कहा कि मराठा समुदाय (Maratha Community) राजनीति में नहीं पड़ना चाहता और सिर्फ आरक्षण चाहता है। उन्होंने सरकार को चेतावनी दी कि वह मराठा समुदाय (Maratha Community) के धैर्य की परीक्षा न ले। आजाद मैदान में पत्रकारों से बात करते हुए, जरांगे ने कहा कि ‘सरकार को यह गलतफहमी नहीं फैलानी चाहिए कि मराठा अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) कोटे से आरक्षण की मांग कर रहे हैं। हम सिर्फ यह मांग कर रहे हैं कि हमें कुनबी श्रेणी के तहत पात्रता के आधार पर कोटे में हमारा वाजिब हिस्सा मिले।’ जरांगे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Maharashtra Chief Minister Devendra Fadnavis) से गरीब मराठों का अपमान न करने का आग्रह किया।
मराठा आरक्षण समर्थकों का आना जारी
शुक्रवार को विपक्षी दलों के कई सांसदों और विधायकों ने भी आजाद मैदान में जरांगे से मुलाकात की और अपना समर्थन दिया। प्रदर्शन के चलते मुंबई का प्रतिष्ठित छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (Chhatrapati Shivaji Maharaj Terminus) आरक्षण समर्थकों का अड्डा बन गया, जहां सैकड़ों लोगों ने शुक्रवार देर रात वहां शरण ली। प्रदर्शनकारियों ने बृहन्मुंबई नगर निगम (Brihanmumbai Municipal Corporation) पर उन लोगों के लिए शौचालय और पानी की आपूर्ति सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराने का आरोप लगाया।
मुंबई पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द
पढ़ें :- India’s Got Latent : देवेंद्र फडणवीस,बोले- अभिव्यक्ति की भी मर्यादा है, अगर इस तरह की कोई बात है तो जरूर होगी कार्रवाई
मराठा आरक्षण आंदोलन (Maratha Reservation Movement) को देखते हुए मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने अपने सभी कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। जरांगे के समर्थन में हजारों मराठा आरक्षण समर्थक (Maratha Reservation Supporter) दक्षिण मुंबई में एकत्र हुए हैं। स्थिति को देखते हुए, मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए 2,000 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शहर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं और उन्हें जल्द से जल्द ड्यूटी पर लौटने को कहा गया है।
Read More at hindi.pardaphash.com