आगरा। हिंदू आस्था से खिलवाड़ करने वाले आरोपियों को योगी राज में बख्शा नहीं जा रहा है। उनके खिलाफ ऐसी कार्रवाई हो रही है कि वो नजीर बन रही है लेकिन आगरा का भूमाफिया शोभिक गोयल हिंदू आस्था को चोट पहुंचाने में जुटा है। उसने वर्षों पुराने मंदिर पर फर्जी दस्तावेज से कब्जा जमा लिया है। यही नहीं, लोगों को पूजा अर्चना करने से भी रोक दिया है। शिकायत के बाद भी आरोपी भूमाफिया पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है और वो लगातार सनातन धर्म का अपमान कर रहा है। ऐसा नहीं कि, इस भूमाफिया के खिलाफ पहले कोई शिकायत नहीं हुई है। इस पर फर्जी डिग्री बनवाने, जमीनों पर कब्जा करने जैसे कई गंभीर आरोप लगे हैं। यही नहीं अब उसने मंदिर की भी जमीन पर भी कब्जा कर लिया है।
पढ़ें :- PM Modi China Visit: सात साल बाद चीन पहुंचे पीएम मोदी, एयरपोर्ट पर हुआ स्वागत, एससीओ सम्मेलन में होंगे शामिल
मंदिर में पूजा अर्चना पर भी लगाई रोक
भूमाफिया शोभिक गोयक ने मंदिर की जमीन कब्जाने के बाद उसमें पूजा अर्चना पर भी रोक लगा दी है। स्थानीय लोग इसकी शिकायत पुलिस-प्रशासन से करते रहे लेकिन शोभिक गोयल के रसूख के आगे न तो पुलिस ने कार्रवाई की और न ही प्रशासन ने इसका संज्ञान लिया। लिहाजा, वो मंदिर की जमीन पर कब्जा जमाए हुए है और उसको बेचने का भी काम शुरू कर दिया है। बता दें कि, आरोपी ने पहले से ही फर्जी दस्तावेजों के जरिए मंदिर की जमीन पर कब्जा किया हुआ है। ऐसे में अब वो लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ करने में जुटा हुआ है।
अपनी ही जमीन पर नहीं कर पा रहे कब्जा
शोभिक गोयल ने आगरा के नार्थ अर्जुनगर, शाहगंज निवासी योगेश महाजन की भी जमीन पर कब्जा कर लिया है। योगेश महाजन अपनी जमीन के लिए कई सालों से संघर्ष कर रहे हैं लेकिन आरोपी अपनी रसूख के चलते उक्त जमीन पर भी कब्जा जमाए हुए है। यही नहीं इसके खिलाफ हो रही शिकायतों को दरकिनार करते हुए पुलिस और प्रशासन के अधिकारी शोभिक गोयल का ही बचाव करते हैं। आरोपी की फर्जी डिग्री से लेकर उसके द्वारा किए गए जमीन घोटाले की भी शिकायत लगातार इन्होंने की है। इसके बावजूद आरोपी पर कार्रवाई नहीं हो रही है।
पढ़ें :- आज हमारी चर्चा productive भी थी और purposeful भी…भारत और जापान के बीच हुए अहम समझौते पर बोले पीएम मोदी
मंदिर की जमीन को लेकर सीएम से हुई थी शिकायत
बता दें कि, आवास विकास कॉलोनी सिकन्दरा योजना निवासी उदय प्रताप सिंह चौहान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर शिकायत की थी। उन्होंने पत्र में लिखा था कि, प्रार्थीगण उक्त मन्दिर श्री राधाकृष्ण जी महाराज में सेवा पूजा करने वाले एवं उसमें आस्था रखने वाले व्यक्ति हैं। उक्त मन्दिर प्रांगण में श्री राधाकृष्ण जी महाराज की प्राण प्रतिष्ठा सन 1958 में विद्यावती देवी द्वारा करायी गयी थी। इस मंदिर में महादवे एवं बालाजी महाराज के मंदिर बने हुए हैं, जिसमें स्थानीय लोगों की काफी आस्था है। लेकिन अब इस मंदिर में आम नागरिकों को पूजा अर्चना करने से रोक लगा दी गयी है।
मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में उन्होंने बताया कि, इसकी जानकरी करने पर मालूम हुआ कि, विद्यावत्ती देवी ने 22-10-1958 को श्री राधाकृष्ण मूर्ति की स्थापित कर मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा करायी थी। पत्र में बताया गया कि, उन्होंने 28-10-1958 को बजरिये पंजीकृत पुण्य पत्र (दान पत्र) श्री राधाकृष्ण जी महाराज मन्दिर के नाम खसरा नं० 3617 नगर निगम नम्बरी 26/257 चावल वाला बाग सुल्तान गंज, विजय नगर हरीपर्वत वार्ड, आगरा को किया गया। इसमें ये भी उल्लेख किया गया कि उक्त मन्दिर की सम्पत्ति किसी भी स्थिति में विक्रय एवं रहन आदि के उपयोग में नहीं होगी। इसके साथ ही विद्यावती देवी ने 08.07.1980 को एक नियुक्ति पत्र पंजीकृत लिखा जिसमें उन्होंने विनोद कुमार सिंह, विजेन्द्र कुमार सिंह एवं प्रवीन कुमार सिंह को राधा कृष्ण महाराज ट्रस्ट का प्रबन्धक व सर्वराकार नियुक्त किया था।
इस पत्र में आरोप है कि, विद्यावती देवी का निधन 04.11.1986 को हुआ था। आरोप है कि, इसके बाद इन तीनों भाइयों ने अपंजीकृत फर्जी स्मृति पत्र 28.10.1986 तैयार किया गया। इसमें उनके द्वारा उल्लेख किया गया कि, खसरा सं० 3617 चावल वाला बाग में मंदिर भवन को छोड़कर उक्त सम्पत्ति का विक्रय कर सकते हैं, लेकिन विद्यावती द्वारा पंजीकृत दान पत्र 1958 में स्पष्ट उल्लेख किया गया था कि खसरा नं0 3617 का कभी भी किसी भी स्थिति में विक्रय नहीं किया जायेगा। आरोप है कि, विद्यावती देवी के निधन के बाद तीनों भाइयों ने आगरा के नामचीन बिल्डर ओपी चेन्स के मालिक से इस जमीन का सौदा कर दिया। इस दौरान उन्होंने फर्जी दस्तावेज के जरिए ट्रस्ट की जमीन को ओपी चेन्स के मालिक शोभिक गोयल को बेच दी।
पढ़ें :- कहीं ऐसा तो नहीं कि ‘डबल इंजन’ की ग़लतफ़हमी फैलाकर कोई एक-दूसरे के नीचे से पटरी-पटरा सब खींच रहा: अखिलेश यादव
Read More at hindi.pardaphash.com