अयोध्या पहुंचे पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने रविवार को संतों से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया. उनकी यात्रा केवल धार्मिक कार्यक्रम तक सीमित नहीं रही, बल्कि इसमें राजनीतिक बयानबाजी का भी तड़का लगा. वहीं उन्होंने राहुल गांधी की बयानबाजी को लेकर भी जमकर प्रहार किया है.
इस दौरान उन्होंने विपक्षी नेताओं के बयानों पर कड़ी प्रतिक्रिया दी. सिंह ने सबसे पहले टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के हालिया विवादित बयान पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यह बयान जिहादी मानसिकता को दर्शाता है.
अभद्र भाषा वाले मामले पर बोले बृजभूषण शरण सिंह
गृह मंत्री के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल चुनावी माहौल में देश की सांप्रदायिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला है. सिंह ने कहा, ‘गृह मंत्री के कार्यों से पूरी दुनिया परिचित है और उन पर भगवान राम और हनुमान जी का आशीर्वाद है.’
यही नहीं, पूर्व सांसद ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी करारा हमला बोला है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को लेकर राहुल गांधी की टिप्पणी को भारतीय संस्कृति और परंपरा का अपमान बताया. सिंह ने चेतावनी दी कि ऐसी भाषा का समर्थन कोई नहीं करेगा और कांग्रेस को चुनाव में इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.
नेता जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं: बृजभूषण शरण सिंह
बृजभूषण ने कहा कि विपक्ष के नेता बार-बार ऐसे बयान देकर जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन देश की जनता सब जानती है और इसका जवाब चुनाव में देगी. उन्होंने जोर देकर कहा कि भारतीय संस्कृति में माताओं का सम्मान सर्वोच्च है, ऐसे में इस तरह के शब्द अस्वीकार्य हैं.
अयोध्या में अपने प्रवास के दौरान सिंह ने संतों के साथ कई धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लिया. उन्होंने कहा कि रामलला के दर्शन से उन्हें शक्ति और ऊर्जा मिली है. पूर्व सासंद बृजभूषण शरण सिंह ने भरोसा जताया कि राम मंदिर निर्माण के बाद अयोध्या दुनिया में आध्यात्मिक और सांस्कृतिक धरोहर के रूप में नई पहचान बनाएगा.
Read More at www.abplive.com