Param Sundari Collection Day 2: ‘सैयारा’ के बाद 2025 में कोई रोमांटिक फिल्म ये नहीं कर पाई, जो ‘परम सुंदरी’ ने किया!

सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘परम सुंदरी’ ने आते ही बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया कमाई शुरू कर दी है. फिल्म ने पहले दिन ‘सैयारा’ के बाद सबसे अच्छी ओपनिंग लेने वाली साल 2025 की दूसरी रोमांटिक फिल्म का रिकॉर्ड बनाया था. साथ ही, सिद्धार्थ मल्होत्रा की 8 फिल्मों का ओपनिंग रिकॉर्ड भी तोड़ा.

अब आज दूसरे दिन शनिवार की छुट्टियों का फायदा फिल्म को सबसे ज्यादा मिलता दिख रहा है. फिल्म ने पहले से बॉक्स ऑफिस पर मौजूद, ‘वॉर 2’ और ‘कुली’ जैसी फिल्मों का पछाड़ दिया है. साथ ही, साउथ की ‘हृदयपूर्वम’ और ‘लोका चैप्टर 1’ से भी बढ़िया कमाई कर रही है.

‘परम सुंदरी’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

ओपनिंग डे पर डायरेक्टर तुषार जलोटा की इस फिल्म ने 7.25 करोड़ रुपये कमाए. वहीं, दूसरे दिन 10:35 बजे तक फिल्म ने 9 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. फिल्म का टोटल कलेक्शन 16.25 करोड़ रुपये हो चुका है. बता दें कि सैक्निल्क पर उपलब्ध ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. इनमें अभी बदलाव हो सकता है.

‘परम सुंदरी’ ने दूसरे दिन भी तोड़ा इन रोमांटिक फिल्मों का रिकॉर्ड

सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ने पहले दिन के बाद दूसरे दिन भी साल 2025 में रिलीज हुई हर रोमांटिक फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. सिर्फ ‘सैयारा’ ही है जो इस मामले में सिद्धार्थ की फिल्म से आगे है. ‘सैयारा’ ने ओपनिंग डे पर 21.5 करोड़ और दूसरे दिन 26 करोड़ कमाए थे.

‘परम सुंदरी’ ने साल 2025 की 2 दिनों में सबसे ज्यादा कमाई वाली नीचे दी गई हर फिल्म को पीछे कर दिया है.

  • सनम तेरी कसम- रीरिलीज- पहले दिन पहले दिन 4.25 करोड़, दूसरे दिन 5.25 करोड़
  • धड़क 2- पहले दिन 3.5 करोड़, दूसरे दिन 3.75 करोड़
  • मेट्रो इन दिनों- पहले दिन 3.5 करोड़, दूसरे दिन 6 करोड़
  • लवयापा- पहले दिन 1.15 करोड़, दूसरे दिन 1.65 करोड़


‘परम सुंदरी’ का बजट 

बॉलीवुड शादीज की रिपोर्ट के मुताबिक, मैडॉक की इस फिल्म को सिर्फ 40-50 करोड़ के बजट में तैयार किया गया है. फिल्म ने पहले दिन वर्ल्डवाइड 10 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है.

सचिन-जिगर के म्यूजिक के साथ सजी इस फिल्म के पास अभी एक दिन का समय और है, जिसमें ये ‘सैयारा’ के बाद सबसे बड़ी ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन करने वाली साल 2025 की दूसरी रोमांटिक फिल्म का रिकॉर्ड भी बना सकती है.

Read More at www.abplive.com