इजरायल ने यमन पर बड़ा हमला किया है। इजरायल ने यमन की राजधानी सना में एयर स्ट्राइक की है। इस हमले में हूती प्रधानमंत्री अहमद अल रहावी की मौत हो गई। विद्रोही सशस्त्र समूह ने दावा किया है कि गत शनिवार को हमले में की पुष्टि करते हुए कहा कि गत 28 अगस्त को हमले में प्रधानमंत्री के अलावा कई अन्य मंत्रियों की मौत हुई है। अन्य रिपोर्ट्स के अनुसार, हूती के 10 लड़ाके और कमांडर मारे गए हैं। वहीं 90 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।
वर्कशॉप के दौरान हुआ हमला
विद्रोही सशस्त्र समूह ने बताया कि अधिकारी गत 1 साल में सरकार के प्रदर्शन की समीक्षा के लिए एक वर्कशॉप में मौजूद थे, उसी दौरान इजरायल ने हमला किया। वर्कशॉप में हूती रक्षामंत्री मोहम्मद अल अती और सैना प्रमुख मोहम्मद अब्द अल करीम अल घमारी भी मौजूद थे। हमले में इनकी मौत की भी आशंका है। हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
इजरायल ने की जवाबी कार्रवाई
यमन की हूती समूह ने गत 28 अगस्त को इजरायल पर मिसाइल और ड्रोन हमले किए थे। जवाबी कार्रवाई करते हुए इजरायल एयरफोर्स ने हूती के कब्जे वाले सना पर बमबारी की। इस दौरान इजरायल ने हूती के सैन्य ठिकानों और राष्ट्रपति भवन को निशाना बनाया है।
यह भी पढ़ें: ‘भूख-प्यास से तड़प-तड़प कर मर रहे लोग’, गाजा के हालातों पर भड़के पोप, ट्रंप ने बुलाई अहम मीटिंग
हमास समर्थक हैं हूती
हूती सशस्त्र विद्रोही हमास समर्थक हैं। गाजा में चल रहे युद्ध के दौरान हूतियों ने हमास का समर्थन करते हुए पिछले कई महीने से इजरायल पर कई बार मिसाइल और ड्रोन हमला किया है। हालांकि इजरायल के डिफेंस सिस्टम ने हूती के ज्यादातर हवाई हमलों को हवा में ही नष्ट कर दिया है। इसके बावजूद हूती हमला करने से बाज नहीं आ रहे हैं।
अब तक 63,025 फलस्तीनियों की मौत
इजराइल और हमास के बीच पिछले 22 महीने से युद्ध हो रहा है। इस युद्ध में अब तक गाजा में 63,025 फलस्तीनी मारे गए हैं। यह डाटा गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिया है। मंत्रालय ने बताया है कि गाजा में इजराइली हमले की शुरुआत के साथ ही मृतकों की संख्या 63000 से अधिक हो गयी है।
Read More at hindi.news24online.com