Taurus Monthly Horoscope September 2025: साल का नौवां महीना, सितम्बर 2025 व्यापार व नौकरीपेशा जातकों के लिए नए अवसर और चुनौतियां लाएगा. धैर्य, रणनीति और परिश्रम से सफलता संभव है. शुभ तिथियों पर निर्णय लाभकारी रहेंगे.
बिज़नेस एंड वैल्थ
- 1–12 सितम्बर: सप्तम और द्वादश भाव के स्वामी मंगल पंचम भाव में रहेंगे. इससे बिज़नेसमैन को किसी अच्छी खबर की प्राप्ति हो सकती है.
- शुभ तिथियां: 5, 9, 10, 15, 16, 24, 25, 26, 28. इन दिनों नया बिजनेस, डील, डेकोरेशन, रिनोवेशन या वाहन खरीदना लाभकारी रहेगा और इनकम दोगुनी हो सकती है.
- 4–5 सितम्बर: चन्द्रमा नवम भाव में रहते हुए चन्द्राधि योग बनाएंगे. इससे आपकी कम्युनिकेशन स्किल मजबूत होगी और मार्केट में आकर्षण बढ़ेगा.
- 22–23 सितम्बर: अमल कीर्ति योग बनने से बिज़नेस में सफलता आपकी पॉज़िटिव थिंकिंग और मोटिवेशन पर निर्भर करेगी.
- 1–14 सितम्बर: द्वितीय और पंचम भाव के स्वामी बुध, केतु के साथ चतुर्थ भाव में रहेंगे. इससे बिज़नेसमैन गलत तरीके से धन कमाने की प्रवृत्ति में आ सकते हैं, जिससे पारिवारिक व आर्थिक समस्याएं बढ़ सकती हैं.
- 14 सितम्बर से: मंगल षष्ठ भाव में रहेंगे. उनकी सातवीं दृष्टि द्वादश भाव पर होने से बिजनेस पार्टनर के साथ सामंजस्य बेहतर होगा और फेस्टिवल सीजन के लिए तैयारी शुरू होगी.
- 15 सितम्बर से: बुध पंचम भाव में स्वगृही व उच्च होकर विराजित होंगे. इससे अचानक लाभ से आप लोन चुकाने में सक्षम होंगे.
- 2, 3, 11, 12, 19, 20, 21, 29, 30 सितम्बर: इन दिनों लीगल नोटिस या विवाद का सामना करना पड़ सकता है, जिससे कठोर निर्णय लेने की स्थिति बनेगी.
- 16 सितम्बर से: सूर्य-बुध की युति पंचम भाव में रहेगी. इससे शेयर मार्केट में लाभ संभव है.
- गुरु-राहु दृष्टि संबंध: बिज़नेस में याद रखें कि कभी-कभी ज्ञान का विस्तार अनुभव की कमी को भी कवर कर देता है.
- इस माह चल-अचल संपत्ति प्राप्ति के मजबूत संकेत हैं.
- बिज़नेसमैन की परफॉर्मेंस औरों से बेहतर रहेगी, पर उच्च उपलब्धियों के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी.
जॉब एंड प्रोफेशन
- 1–13 सितम्बर: षष्ठ भाव के स्वामी शुक्र तृतीय भाव में रहेंगे. दशम भाव के स्वामी शनि से नवम-पंचम राजयोग बनेगा, जिससे आप बॉस की डांट से बचेंगे और सराहना पाएंगे.
- गुरु की दृष्टि: द्वितीय भाव में विराजित गुरु की पांचवीं व नौवीं दृष्टि षष्ठ व दशम भाव पर रहेगी. इससे वर्कप्लेस मीटिंग में आपकी प्रजेंस और इंपोर्टेंस बढ़ेगी.
- हायर पोस्ट की संभावना: 2, 3, 13, 15, 18, 22, 23, 29, 30 सितम्बर को नई पोस्ट या प्रमोशन स्वीकार करना लाभकारी रहेगा.
- 13 सितम्बर से: मंगल षष्ठ भाव में रहते दशम भाव से नवम-पंचम राजयोग देंगे. इससे ऑफिस में आपको गुड न्यूज़ मिल सकती है.
- शनि-केतु षडाष्टक दोष: महीने के मध्य में यह दोष नौकरीपेशा लोगों के लिए तनावपूर्ण स्थिति ला सकता है, इसलिए धैर्य बनाए रखें.
मासिक उपाय (Masik Upaye)
- बुधवार को गणेश जी को दूर्वा व मोदक अर्पित करें, इससे बिज़नेस में गलत निर्णय से बचेंगे.
- शनिवार को पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं, इससे अचानक खर्च और विवाद कम होंगे.
- ऑफिस या बिजनेस प्लेस पर गोमती चक्र या क्रिस्टल पिरामिड रखें, इससे नकारात्मक ऊर्जा से बचाव और लाभ वृद्धि होगी.
FAQs
Q1. सितम्बर 2025 में शेयर मार्केट में निवेश करना सही है?
हाँ, विशेष रूप से 16 सितम्बर से आगे सूर्य-बुध की युति से लाभ के योग मजबूत हैं. परंतु लीगल नोटिस व ग्रहण काल में निवेश से बचें.
Q2. नौकरी बदलने का सही समय कब रहेगा?
2, 3, 13, 15, 18, 22, 23, 29 और 30 सितम्बर जॉब बदलने या हायर पोस्ट स्वीकार करने के लिए बेहद शुभ माने जाएंगे.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Read More at www.abplive.com