राजस्थान: बीजेपी विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी का एक्सीडेंट, अब खुद दिया अपना हेल्थ अपडेट

राजस्थान के राजसमंद से बीजेपी विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी एक सड़क दुर्घटना में जख्मी हो गई हैं. बताया जा रहा है कि उनकी पसली टूट गई है. इस हादसे में विधायक के पीए और ड्राइवर भी घायल हैं. ये हादसा शनिवार (30 अगस्त) को उदयपुर-राजसमंद हाईवे पर हुआ है. उदयपुर में अम्बेरी के बीजेपी MLA की कार में एक दूसरी गाड़ी ने टक्कर मार दी. दुर्घटना में घायल सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया, ”उदयपुर में अम्बेरी के पास लगभग 1 बजे राजसमंद से आते समय BJP विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी की कार को गुजरात में रजिस्टर्ड एक गाड़ी ने कथित तौर पर उस वक्त टक्कर मार दी, जब गाड़ी एक कट पर मुड़ रही थी. 

बीजेपी विधायक माहेश्वरी की पसलियों में फ्रैक्चर- पुलिस

पुलिस ने आगे कहा, राजसमंद से बीजेपी विधायक माहेश्वरी की पसलियों में फ्रैक्चर है, जबकि उनके निजी सहायक जय और ड्राइवर धर्मेंद्र भी दुर्घटना में घायल हो गए. सभी को उदयपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गुजरात में रजिस्टर्ड गाड़ी में यात्रा कर रहे चार लोगों को हिरासत में लिया गया है.”

मेरे स्वास्थ्य में निरंतर सुधार- दीप्ति किरण

बीजेपी विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”वाहन दुर्घटना में घायल होने के कारण मैं उदयपुर अस्पताल में उपचार रत हूं. श्री ठाकुर जी की कृपा से मेरे स्वास्थ्य में निरंतर सुधार है. मेडकल परामर्श, देखरेख और संक्रमणीय खतरे की आशंका के चलते इस समय आपसे मिलना संभव नहीं है.”

दीप्ति किरण ने लोगों से क्या अपील की?

उन्होंने आगे लिखा, ”मैं आप सभी से निवेदन करती हूं कि मेरी कुशलक्षेम जानने हेतु उदयपुर आने का कष्ट नहीं करें. कृपया मेरे, डॉक्टरों के और परिवार जनों के आग्रह को स्वीकार कर सहयोग करें. आप सभी के स्नेह, सहयोग और प्रभु आशीर्वाद से जल्द ही स्वस्थ होकर आप सभी के मध्य उपस्थित रहूंगी.”

 

 

 

Read More at www.abplive.com