RIL AGM : रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने भविष्य के लिए एक व्यापक नजरिए के साथ कंपनी की 48वीं सालाना एजीएम की शुरुआत की। उन्होंने ऑर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, ग्रीन एनर्जी और जीनोमिक्स को तीन बड़ी ताकतों के रूप में पहचाना जो 21वीं सदी को परिभाषित करेंगी और रिलायंस के अगले चरण के विकास को गति देंगी।
अंबानी ने लगभग 44 लाख शेयरधारकों को बताया कि अपनी चमत्कारी शक्ति के कारण, एआई को अब नई कामधेनु कहा जा सकता है। यह हमारे युग की इच्छा-पूर्ति करने वाली दिव्य गाय है। उन्होंने आगे कहा कि इसकी उपलब्धियां सभी के लिए ‘अत्यधिक प्रचुरता और अत्यधिक सामर्थ्य’ वाली दुनिया की शुरुआत करेंगी।
वैश्विक अनिश्चितता के बीच स्वर्ण युग के शुरुआत की उम्मीद
अंबानी ने अस्थिर ग्लोबल इकोनॉमी, बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव और अनिश्चितता की चुनौतियों को स्वीकार किया। लेकिन उन्होंने आशावादी रुख अपनाते हुए कहा कि दुनिया सहयोग, साझा समृद्धि और तकनीकी विकास द्वारा परिभाषित ‘स्वर्ण युग की दहलीज पर’ है। उन्होंने कहा, “दुनिया यह समझ रही है कि संघर्ष से कोई विजेता नहीं बनता, जबकि सहयोग साझा समृद्धि लाती है। जब राष्ट्र सहयोग करते हैं, तो व्यापार मुक्त रूप से चलता है, निवेश फलता-फूलता है और सभी को फायदा होता है।”
रिलायंस का रोडमैप: एआई, क्लीन एनर्जि और हेल्थ
अंबानी ने कहा कि रिलायंस इन बदलावों का फायदा उठाने के लिए पहले से ही तैयार है। कंपनी दुनिया के सबसे एडवांस क्लान एनर्जी इकोसिस्टम का निर्माण कर रही है, साथ ही डिजिटल हेल्थ,जीवन विज्ञान और जीनोमिक्स में भी विस्तार कर रही है। उन्होंने कहा, “हम एआई को एक नए ग्रोथ इंजन के रूप में विकसित कर रहे हैं, इसके अलावा हम अपने सभी कारोबारों (रिटेल से लेकर टेलीकॉम तक और ऊर्जा से लेकर मनोरंजन तक) में एआई को शामिल कर रहे हैं।”
Read More at hindi.moneycontrol.com