सलमान खान ने दिया रियालिटी चेक, गौरव खन्ना को कही बड़ी बात, इन 2 को दिया वेकअप कॉल

Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar: बिग बॉस 19 की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है. पहले ही दिन से घर युद्ध क्षेत्र में तब्दील हो गया. घरवाले एक दूसरे से भिड़ते नजर आए. रियालिटी शो का एक हफ्ता खत्म होने के बाद फाइनली वीकेंड का वार आ गया. जिसमें सलमान खान प्रतियोगियों को असलियत का एहसास दिलाते दिखाई देंगे.

बिग बॉस 19 के कंटेस्टेंट्स को सलमान खान ने दिया रियालिटी चेक

चैनल की ओर से जारी किए गए एक नए प्रोमो में, होस्ट सलमान खान बिग बॉस 19 के सभी प्रतियोगियों को रियालिटी चेक देते नजर आ रहे हैं. सलमान ने बिग बॉस के घर को ‘मैं खाना’ कहने के साथ बातचीत शुरू की और कहा कि सभी प्रतियोगी केवल अपने बारे में बात करते नजर आते हैं. प्रणित मोरे से शुरुआत करते हुए, भाईजान ने उन्हें तान्या मित्तल का ‘सैटेलाइट’ कहा. वह बोले, इनका काम सिर्फ तान्या पर नजर रखना ही है. उन्होंने तान्या को कहा कि जब 4 लोगों के बीच बात होती है, तो आपकी ही चर्चा होते रहती है.

नगमा मिराजकर और आवेज दरबार को सलमान खान ने दी ये सलाह

सलमान खान शो में नगमा मिराजकर और आवेज दरबार को वेकअप कॉल दिया. उन्होंने कहा कि नगमा और आवेज, जागो.. आप लोग दिखाई नहीं दे रहे हो, जो अच्छा संकेत नहीं है. गौरव खन्ना से बात करते हुए, सलमान उनसे पूछते हुए देखे जा सकते हैं कि क्या वह प्रतियोगियों के असली रंग देख पा रहे हैं. सलमान गौरव से पूछते हैं, ”गौरव, आप लोगों के असली रंग देख रहे हैं या नहीं?” उसी का जवाब देते हुए, अनुपमा एक्टर ने कहा, ”नहीं सर, अब तक तो नहीं.” तब भाईजान ने कहा, ”निकलने से पहले जान जाइए.”

प्रणित मोरे को सलमान खान ने कही ये बात

इतना ही नहीं, चैनल की ओर से जारी किए गए एक दूसरे प्रोमो में, सलमान को स्टैंडअप कॉमेडियन प्रणित मोरे को खरी खोटी सुनाते हुए भी देखा गया. वह कहते हैं कि आप लोगों को हंसाने के लिए काफी नीचे चले जाते हैं. सलमान ने कहा, ”मुझे पता है आपने मेरे ऊपर क्या-क्या बोला है, जो सही नहीं है. जो चुटकुले आप ने मारे हैं मेरे ऊपर, अगर आप मेरी जगह होते और मैं अंदर आप की जगह होता तो आप कैसी प्रतिक्रिया देते?”

Bigg Boss 19 Twists: फरहाना भट्ट के घर में घुसते ही गुस्से में तिलमिलाया ये कंटेस्टेंट, कहा- गटर दूर हट

Read More at www.prabhatkhabar.com