Samvardhana Motherson share Price: ऑटो पार्ट्स निर्माता संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल लिमिटेड (SAMIL) ने जापान की Yutaka Giken Co. Ltd. में 81 प्रतिशत हिस्सेदारी और Shinnichi Kogyo Co. Ltd. में 11 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने को मंजूरी दी है। यह हिस्सेदारी संवर्धन मदरसन के मालिकाना हक वाली सहायक कंपनी, Motherson Global Investments BV के जरिए खरीदी जाएगी।
Honda रखेगी माइनॉरिटी हिस्सेदारी
फिलहाल Honda Motor Co. के पास Yutaka Giken में 69.66 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि बाकी शेयर पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास हैं। इस डील के तहत Motherson Global Investments BV धीरे-धीरे Yutaka Giken में 81 प्रतिशत वोटिंग राइट्स हासिल करेगी। वहीं, Honda अपनी शेष 19 प्रतिशत हिस्सेदारी बरकरार रखेगी।
यह अधिग्रहण 184 मिलियन डॉलर का है। यह 81 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए कुल नकद भुगतान को बताता है।
Motherson के लिए स्ट्रैटेजिक बढ़त
SAMIL ने कहा कि यह डील Honda के साथ लंबे समय से चले आ रहे पार्टनरशिप को और मजबूत करेगी। साथ ही, अन्य जापानी ऑटोमोबाइल कंपनियों के साथ कारोबार बढ़ाने में मदद मिलेगी। वहीं, Yutaka Giken के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को ग्लोबल कार मैन्युफैक्चरर्स के साथ क्रॉस-सेल करने का भी मौका मिलेगा। खासकर उभरते बाजारों में।
यह ट्रांजैक्शन जापान, अमेरिका, चीन, ब्राजील और मैक्सिको की मर्जर कंट्रोल अथॉरिटीज से मंजूरी पर निर्भर है। डील का क्लोजिंग वित्त वर्ष 2026-27 की पहली तिमाही तक पूरी होने की उम्मीद है।
Yutaka Giken क्या करती है?
Yutaka Giken मेटल के कंपोनेंट्स और असेम्बलीज बनाती है। इनमें रोटर्स, स्टेटर असेम्बलीज, ड्राइव सिस्टम्स, ब्रेक सिस्टम्स और थर्मल मैनेजमेंट सिस्टम्स शामिल हैं।
कंपनी के 9 देशों में 13 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स और एक आरएंडडी सेंटर हैं। इनमें जापान, चीन, अमेरिका, थाईलैंड, ब्राजील, भारत, इंडोनेशिया, मैक्सिको और फिलीपींस शामिल हैं। खास बात यह है कि Yutaka Giken कर्ज-मुक्त (debt-free) कंपनी है।
संवर्धन मदरसन के शेयरों का हाल
संवर्धन मदरसन के शेयर शुक्रवार को 0.96% की बढ़त के साथ 92.99 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले 1 महीने में स्टॉक 5.99% नीचे आया है। वहीं, बीते 1 साल में 28.57% गिरावट देखने को मिली है। इस साल यानी 2025 में अब तक स्टॉक 10.24% गिरा है। हालांकि, पिछले 6 महीने में इसने 17.62% का रिटर्न दिया है। इसका मार्केट कैप 62.93 हजार करोड़ रुपये है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
Read More at hindi.moneycontrol.com