वोटर अधिकार यात्रा पर JDU का हमला, राहुल-तेजस्वी को ‘जननायक’ कहे जाने पर पूछा ये सवाल

बिहार में वोटर अधिकार यात्रा शनिवार को 14वें दिन आरा में पहुंची है, जहां महागठबंधन के तमाम नेताओं और कार्यकर्ता में काफी जोश देखा गया. इस यात्रा में सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी सारण से लेकर आरा तक शामिल रहे. वहीं इस यात्रा और पीएम मोदी की मां को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी पर जेडीयू प्रवक्ता ने अपनी प्रतिक्रिया दी. 

जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव के ‘वोटर अधिकार यात्रा’ में शामिल होने पर कहा, “अखिलेश यादव, आप मुलायम सिंह यादव ‘नेताजी’ के सुपुत्र हैं. और स्वयं को समाजवादी भी कहते हैं. हमारी उम्मीद है कि आप इंडिया गठबंधन के लिए वोट मांगिए, दौरे करिए, लेकिन राहुल गांधी को ‘जननायक’ कहा गया है, तेजस्वी यादव को ‘जननायक’ कहा गया है. समाजवादी आंदोलन के पुरोधा जननायक कर्पूरी ठाकुर का इंडी गठबंधन अपमान कर रहा है, जबकि उन्हें भारत रत्न मिला है.”

जेडीयू नेता नीरज कुमार ने दरभंगा में महागठबंधन के एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी वाले एक वायरल वीडियो पर कहा, “महत्वपूर्ण सवाल यह है कि महागठबंधन के घटक दलों ने ऐसे मामले पर कोई आलोचना भी नहीं की या कांग्रेस पार्टी ने उस व्यक्ति को निष्कासित नहीं किया. राजनीति में मतभेद चलते रहेंगे, लेकिन आपस में यदि भाषाई ‘लंपटई’ हो और कोई दल उसे बर्दाश्त करे तो यह निश्चित तौर पर लोकतंत्र के लिए चिंता का विषय है.”

वहीं जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के जरिए घुसपैठ को लेकर गृह मंत्री अमित शाह पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर कहा, “यदि महुआ मोइत्रा ने ऐसा कहा है, तो यह बेहद गंभीर मसला है. किसी को यह अधिकार नहीं है कि वह प्रधानमंत्री को गाली दे, उनकी मां को गाली दे या गृह मंत्री का सिर काटने जैसी बातें कहे. ऐसे बयान देना देश की संवैधानिक व्यवस्था का अपमान है, लेकिन जनता महात्मा गांधी के सद्भाव और अहिंसा में विश्वास करती है। भाषाई हिंसा से वोटों का ध्रुवीकरण नहीं होता है.”

ये भी पढ़ें : ‘NDA कर रहा महिलाओं के लिए काम, महागठबंधन अपमान’, पटना में पोस्टर के जरिए BJP का वार

Read More at www.abplive.com