आखिरकार इंतज़ार खत्म हो ही गया. जी हां टाइगर श्रॉफ, संजय दत्त, हरनाज़ संधू और सोनम बाजवा स्टारर साजिद नाडियाडवाला की एक्शन सागा ‘बागी 4’ का धमाकेदार ट्रेलर आज रिलीज़ हो गया है. ये इस फ्रैंचाइज़ी की सबसे ज़बरदस्त फिल्म बताई जा रही है. ‘बागी 4’ के ट्रेलर में टाइगर श्रॉफ का खूंखार अंदाज नजर आ रहा है जो रौंगटे खड़े कर देता है. वहीं ट्रेलर रिलीज ने फिल्म के लिए फैंस की एक्साइटमेंट को पीक पर पहुंचा दिया है.
धांसू है ‘बागी 4′ का ट्रेलर
ट्रेलर को टाइगर श्रॉफ ने अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा है, “ साल की सबसे खूनी प्रेम कहानी यहीं से शुरू होती है. हां हर आशिक एक विलेन है… बागी 4 ट्रेलर आउट.” फिल्म के ट्रेलर शुरुआत एक दिलचस्प डायलॉग से होती है, “लव स्टोरी तो सुनी थी, पढ़ी थी, लेकिन ऐसी एक्शन-पैक लव स्टोरी लाइफ में फर्स्ट टाइम देखी. रोमियो… मजनूं… राझा… सबको फेल कर दिया… एक बागी ने.” इस डायलॉग के बैकग्राउंड में टाइगर का दमदार एक्शन देखने को मिलता है, जो उनके फैंस के लिए किसी गिफ्ट से कम नहीं है.
टाइगर श्रॉफ इस फिल्म में ‘रॉनी’ का किरदार निभा रहे हैं. रॉनी का दिल एक लड़की अलीशा पर आता है, जिसका किरदार मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज संधू ने निभाया है. वहीं, सोनम बाजवा रॉनी की दोस्त बनी हैं, जो कहानी में अहम भूमिका निभा रही हैं. ट्रेलर में टाइगर का एक और जबरदस्त डायलॉग है, जब उनसे कोई पूछता है, ”दिमाग हिला हुआ है तेरा?” तो रॉनी यानी टाइगर जवाब देते हैं, ”दिमाग नहीं… दिल.”
ट्रेलर में इमोशनल और खूंखार अंदाज में दिखे टाइग
ट्रेलर में कई ऐसे मोड़ आते हैं, जहां दर्शक सोच में पड़ जाते हैं कि जो कुछ दिख रहा है, वो हकीकत है या रॉनी का वहम.. टाइगर को कई जगह टूटते हुए, रोते हुए दिखाया गया है, जिससे उनका इमोशनल साइड भी नजर आता है. इस बीच हरनाज का डायलॉग भी दिल छू जाता है, जिसमें वह कहती हैं, ‘रॉनी मुझे भूल नहीं सकता.” दोनों के बीच की केमिस्ट्री, कार में प्यार का इजहार और रोमांटिक लम्हे कहानी को और दिलचस्प बना रहे हैं.ट्रेलर में टाइगर एक साथ हजारों गुंडों से भिड़ते नजर आ रहे हैं. कई जगहों पर वह इतने खतरनाक अंदाज में लड़ते हैं कि कुछ सीन देखकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं. कुछ जगहों पर तो वह दुश्मनों के शरीर से धड़ तक अलग करते दिखते हैं.
संजय दत्त की एंट्री भी है धमाकेदार
ट्रेलर का और एक बड़ा सरप्राइज संजय दत्त की दमदार एंट्री हैं. उनके आते ही एक गूंजती आवाज सुनाई देती है, ”अजीब किस्सा देखा खुदकुशी का… दुनिया से तंग आकर एक आशिक ने मोहब्बत कर ली.” इस डायलॉग से संजय दत्त के किरदार की गहराई और फिल्म में उनकी अहमियत का अंदाजा लगाया जा सकता है. वो रॉनी की जिंदगी में क्या बदलाव लाते हैं, ये फिल्म देखने पर ही पता चलेगा.
कब रिलीज होगी ‘बागी 4′?
ओवरऑल ट्रेलर काफी जबरदस्त है और इसने फिल्म के लिए फैंस की एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया है. बता दें कि ‘बागी 4’ का निर्माण साजिद नाडियावाला और निर्देशन ए. हर्ष ने किया है. यह फिल्म 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें:-मलाइका अरोड़ा की इन 10 ग्लैमरस तस्वीरों पर फिदा ना हो जाएं तो कहना, 51 की उम्र में भी 25 की लगती हैं एक्ट्रेस
Read More at www.abplive.com