अशनूर कौर से लेकर अमाल मलिक तक, जानें कितने पढ़े लिखे हैं बिग बाॅस

Bigg Boss 19: रियलिटी शो बिग बॉस हमेशा से ही ग्लैमर, ड्रामा और एंटरटेनमेंट के लिए चर्चित रहा है. लेकिन इस बार का सीजन पढ़ाई के लिहाज से भी खास है. शो में शामिल कई कंटेस्टेंट्स न केवल अपने टैलेंट से बल्कि अपनी पढ़ाई के कारण भी चर्चा बटोर रहे हैं.

अशनूर कौर: बचपन से एक्टिंग और पढ़ाई में नंबर वन

टीवी और फिल्मों की दुनिया में बचपन से मशहूर अशनूर कौर ने महज 5 साल की उम्र में एक्टिंग की शुरुआत की थी. इसके बावजूद उन्होंने पढ़ाई को कभी नज़रअंदाज नहीं किया. अशनूर ने मुंबई के रयान इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई की और जय हिंद कॉलेज से मास मीडिया में ग्रेजुएशन पूरा किया. उनका यह बैलेंस युवाओं के लिए मिसाल है.

अमाल मलिक: म्यूजिक और मास्टर्स का टैलेंट

म्यूजिक इंडस्ट्री का लोकप्रिय नाम अमाल मलिक भी इस सीजन में हैं. जमनाबाई नारसी स्कूल से पढ़ाई के बाद उन्होंने ऊषा प्रविण गांधी कॉलेज से ग्रेजुएशन किया और लंदन के ट्रिनिटी लाबन स्कूल से मास्टर्स भी किया. पढ़ाई और म्यूजिक दोनों ही उनकी खास पहचान हैं.

कुनिका सदानंद: एक्टिंग के साथ पढ़ाई में भी अव्वल

फिल्म और टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस कुनिका सदानंद भी शिक्षा में पीछे नहीं रहीं. उन्होंने लॉ की पढ़ाई की और साल 2020 में एलएलएम पूरा कर लिया. उनकी यह उपलब्धि उन्हें शो में सबसे पढ़े-लिखे कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में शामिल करती है.

गौरव खन्ना: MBA और एक्टिंग का कमाल

टीवी एक्टर गौरव खन्ना ने कानपुर से स्कूलिंग और मुंबई से एमबीए किया. उन्होंने करियर की शुरुआत एक आईटी कंपनी में मार्केटिंग मैनेजर के तौर पर की थी, लेकिन बाद में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखकर अपनी अलग पहचान बनाई.

बसीर अली और मृदुल तिवारी: मॉडलिंग और डिजिटल दुनिया

मॉडल और एक्टर बसीर अली ने हैदराबाद के सेंट मैरी कॉलेज से ग्रेजुएशन करने के बाद मॉडलिंग और रियलिटी शोज में नाम कमाया और अब बिग बॉस 19 का हिस्सा बन चुके हैं. यूट्यूबर मृदुल तिवारी ने मेरठ यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया और पढ़ाई के बाद डिजिटल दुनिया में कदम रखते हुए अपने मजेदार वीडियोज से लाखों फैंस बनाए.

सोशल मीडिया स्टार्स: आवेज दरबार और नगमा मिराजकर

सोशल मीडिया और डांस से मशहूर आवेज दरबार ने एलटीएम कॉलेज से ग्रेजुएशन किया. वहीं, इंफ्लुएंसर नगमा मिराजकर ने मुंबई यूनिवर्सिटी से पढ़ाई के बाद एमबीए किया और सोशल मीडिया पर अलग पहचान बनाई.

कुल मिलाकर, बिग बॉस 19 के ये कंटेस्टेंट्स इस बात का सबूत हैं कि ग्लैमर और पढ़ाई दोनों को एक साथ आगे बढ़ाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: Success Story: बिहार की बेटी का कमाल, गटर किनारे कपड़े बेचने वाली युवती आज अधिकारी के पद पर

Read More at www.prabhatkhabar.com