Market This week: 2 हफ्ते से बाजार में तेजी का सिलसिला आखिरकार ने बाजार ने तोड़ दिया और 29 अगस्त को खत्म हुए हफ्ते में यह 2 फीसदी टूटा। दरअसल, भारतीय निर्यात पर नए अमेरिकी टैरिफ और एफआईआई की निरंतर बिकवाली को लेकर निवेशक सर्तक नजर आए। हालांकि, आगामी जीएसटी परिषद की बैठक में जीएसटी दर में कटौती की उम्मीद से बाजार को कुछ समर्थन मिला।
29 अगस्त को खत्म हुए हफ्ते में सेंसेक्स 1,497.2 अंक यानी 1.84 फीसदी की गिरावट के साथ 79,809.65 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 443.25 अंक यानी 1.78 फीसदी की गिरावट के साथ 24,426.85 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि, अगस्त महीने में सेंसेक्स 1.7 प्रतिशत और निफ्टी इंडेक्स 1.4 फीसदी लुढ़का।
बीते हफ्ते बीएसई का लॉर्ज कैप इंडेक्स 2 फीसदी टूटा। IDBI Bank, Interglobe Aviation, Union Bank of India, Cholamandalam Investment and Finance Company, REC, HDFC Asset Management Company, Mahindra and Mahindra, Waaree Energies, Britannia Industries, Hyundai Motor India, Maruti Suzuki India लॉर्जकैप के लूजर रहें।
बीएसई का मिडकैप इंडेक्स बीते हफ्ते 3 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। Nippon Life India Asset Management, PB Fintech, Solar Industries India, Emcure Pharmaceuticals, Max Healthcare Institute, Bandhan Bank, Rail Vikas Nigam, CRISIL, Emami, Tata Elxsi, Ajanta Pharma मिडकैप के लूजर रहें। वहीं Ola Electric Mobility, Crompton Greaves Consumer Electrical, Dalmia Bharat, Kansai Nerolac Paints टॉप गेनर रहे।
बीते हफ्ते बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 3 फीसदी फिसला। Blue Jet Healthcare, Vishnu Prakash R Punglia, Angel One, Sterlite Technologies, Panama Petrochem, Ethos, Shankara Building Products, Shiva Cement, Sai Life Sciences, Nelcast, Technocraft Industries (India), Gokaldas Exports, GOCL Corporation, Faze Three, Ramky Infrastructure में 10-13 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।
वहीं दूसरी तरफ Sadhana Nitrochem, Kabra Extrusion Technik, Rattanindia Enterprises, Permanent Magnets, Jindal Poly Films, Timex Group India, Edelweiss Financial Services, Advanced Enzyme Technologies, Apollo Micro Systems, Kolte-Patil Developers, S H Kelkar & Company, Seamec में 10-21 फीसदी की बढ़त देखने को मिली।
सेक्टोरल फ्रंट पर देखें तो निफ्टी रियल्टी इंडेक्स 4 फीसदी से ज्यादा फिसला। वहीं निफ्टी डिफेंस इंडेक्स 4 फीसदी, निफ्टी पीएसयू इंडेक्स 3.5 फीसदी, निफ्टी ऑयल एंड गैस इंडेक्स 3 फीसदी टूटा। वही दूसरी तरफ एफएमसीजी इंडेक्स 0.7 फीसदी की बढ़त देखने को मिली।
बीते हफ्ते Reliance Industries के मार्केट कैप में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली। उसके बाद HDFC Bank, ICICI Bank, Mahindra and Mahindraका नंबर रहा। वहीं दूसरी तरफ ITC, Maruti Suzuki India, Tata Consultancy Services के मार्केट कैप में बढ़त देखने को मिली।(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)
विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने लगातार 9वें हफ्ते अपनी बिकवाली जारी रखते हुए 21,151.90 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। दूसरी ओर, घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने लगातार 20वें हफ्ते अपनी खरीदारी जारी रखी और 28,645.04 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
भारतीय रुपया दो हफ़्ते से जारी बढ़त के सिलसिले को तोड़ते हुए, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 88.31 के नए रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया। 29 अगस्त को यह 68 पैसे गिरकर 88.20 प्रति डॉलर पर बंद हुआ, जबकि 22 अगस्त को यह 87.52 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। पूरे हफ़्ते भारतीय रुपया 87.34-88.31 के दायरे में कारोबार करता रहा।
Read More at hindi.moneycontrol.com