जम्मू-कश्मीर के रियासी में लैंडस्लाइड, 7 लोगों की मौत, मलबे में बह गए कई घर

Jammu Kashmir Landslide: जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में लैंडस्लाइड हुआ है, जिसके चलते आए मलबे में दबने से 7 लोगों की मौत हो गई है। मलबे और पानी में कई घर बह गए थे, जिनके अंदर रहने वाले लोगों की जान गई है। लैंडस्लाइड माहौर तहसील के भद्दर गांव में हुआ है। बीती रात से गांव में भारी बारिश हो रही थी, जिसके चलते लैंडस्लाइड हुआ।

पानी और मलबा अपने साथ खड़ी ढलान पर बने घरों को बहा ले गया। भूस्खलन के समय लोग अपने घरों में थे, जो मलबे के नीचे दब गए। पुलिस, SDRF और स्थानीय प्रशासन के कर्मियों सहित बचाव दल तुरंत मौके पर पहुंचे और सभी 7 शव बरामद किए। ढलान के आस-पास बने घरों को खाली करा लिया गया है। लोगों को सुरक्षित जगहों पर जाने को कहा गया है।

—विज्ञापन—

जम्मू-कश्मीर में तबाही का मंजर

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में पिछले कई दिन से भारी बारिश और तबाही मचने का दौर जारी है। आए दिन अलग-अलग जगहों पर बादल फटने, फ्लैश फ्लड और लैंडस्लाइड की घटनाएं हो रही हैं। तवी और ब्यास नदियां उफान पर बह रही हैं, जिसके चलते जगह-जगह कटाव होने से कई घर बह गए हैं। जम्मू-श्रीनगर, मनाली-लेह हाईवे समेत कई सड़कें फ्लैश फ्लड और लैंडस्लाइड से टूट गई हैं। कई गांवों और शहरों का संपर्क टूट गया है। नदी किनारे बसे लोग दूसरे शहरों में शिफ्ट होने लगे हैं। जम्मू और कश्मीर के सभी स्कूल भी अगले आदेश तक बंद हैं।

—विज्ञापन—

जम्मू-कश्मीर में ऐसे हैं हालात

कई पुल बह गए हैं और सड़कें धंस गई हैं। बिजली लाइनें ठप हो गई हैं। बिजली की तारें टूटने से कई गांवों में बिजली गुल हो गई है। मोबाइल टावर डैमेज होने फोन सेवाएं ठप पड़ गई हैं। भारतीय सेना, NDRF, SDRF, स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस बचाव कार्यों में लगी है। जम्मू संभाग में 3500 से ज्यादा लोगों को शिफ्ट किया जा चुका है। हेलीकॉप्टर से बाढ़ग्रस्त इलाकों में फंसे लोगों को निकाला जा रहा है। पर्यटकों को निकालकर उनके घरों तक पहुंचाने के लिए जम्मू से दिल्ली तक स्पेशल ट्रेन दौड़ाई गई है। लोगों को नदियों और नालों से दूर रहने को कहा गया है।

जम्मू-कश्मीर जाने वाले ट्रेनें रद्द

बता दें कि नॉर्दर्न रेलवे ने जम्मू-कश्मीर में खराब मौसम और हालातों को देखते हुए 45 ट्रेंने रद्द करने की घोषणा कर दी है। भारी बारिश, फ्लैश फ्लड, उफानी नदियों और लैंडस्लाइड से जहां सड़कों की हालत खराब है और सड़क यातायात बाधित है, वहीं रेल लाइनें भी टूट गई हैं। पिछले 4 दिन से जम्मू-कश्मीर में रेल यातायात बाधित है। इसलिए कठुआ और उधमपुर के बीच ट्रेनें कैंसिल की गई हैं। जम्मू, कटरा और उधमपुर रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनों की आवाजाही बंद हो गई है।

Read More at hindi.news24online.com