Gainers & Losers: Yes Bank और Genus Power समेत इन 10 शेयरों का रहा दिन, इंट्रा-डे में रही 12% तक हलचल – gainers losers yes bank genus power apollo micro systems and more that gives return massively on 29 aug nifty sensex closes red trump tariffs

Gainers & Losers: हफ्ते और महीने के आखिरी कारोबारी दिन आज 31 अगस्त को सेंसेक्स (Sensex) 270.92 प्वाइंट्स यानी 0.34% की फिसलन के साथ 79,809.65 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 74.05 प्वाइंट्स यानी 0.30% की गिरावट के साथ 24,426.85 पर बंद हुआ है। अब इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ शेयरों में अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते आज तेज उठा-पटक रही। उनमें से कुछ के बारे में यहां बताया जा रहा है तेज हलचल की वजह के साथ। (सभी भाव बीएसई से लिए गए हैं।)

Sammaan Capital । मौजूदा भाव: ₹123.95 (+5.09%)
एफएंडओ सेगमेंट में एंट्री के पहले दिन आज सम्मान कैपिटल के शेयर आज इंट्रा-डे में 7.46% उछलकर ₹126.75 तक पहुंच गए।

Yes Bank । मौजूदा भाव: ₹19.15 (+2.46%)
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एसएमबीसी इक्विटी और डेट के जरिए यस बैंक में ₹16 हजार करोड़ ($183 करोड़) के निवेश की तैयारी में है। इस खुलासे पर आज यस बैंक के शेयर इंट्रा-डे में 4.60% उछलकर ₹19.55 पर पहुंच गए।

Avantel । मौजूदा भाव: ₹149.70 (+2.75%)
₹2.84 करोड़ के नए ऑर्डर पर एवांटेल के शेयर आज इंट्रा-डे में 5.01% उछलकर ₹153.00 पर पहुंच गए।

Kernex Microsystems । मौजूदा भाव: ₹1032.45 (+3.65%)
₹209.82 करोड़ के कॉन्ट्रैक्ट पर कर्नेक्स माइक्रोसिस्टम्स के शेयर आज इंट्रा-डे में 4.31% उछलकर ₹1038.90 पर पहुंच गए। यह कॉन्ट्रैक्ट DFCCIL से ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेड कोरिडोर पर कवच ट्रेन कोलिजन प्रिवेंशन सिस्टम के लिए है।

Apollo Micro Systems । मौजूदा भाव: ₹262.60 (+8.29%)
डीआरडीओ से एमआईजीएम-विघाना प्रोडक्शन के लिए अप्रूवल मिलने पर अपोलो माइक्रो सिस्टम्स के शेयर आज इंट्रा-डे में 12% उछलकर ₹271.60 पर पहुंच गए।

Oriental Rail । मौजूदा भाव: ₹165.15 (+4.39%)
₹61 करोड़ के कॉन्ट्रैक्ट पर ओरिएंटल रेल के शेयर आज इंट्रा-डे में 7.46% उछलकर ₹170.00 पर पहुंच गए।

Genus Power । मौजूदा भाव: ₹327.55 (-6.07%)
राजस्थान प्रोजेक्ट के रद्द होने और गोवा में ब्लैकलिस्ट होने की रिपोर्ट पर जीनस पावर के शेयर आज इंट्रा-डे में 10% फिसलकर ₹313.85 के लोअर सर्किट पर आ गए। हालांकि कंपनी ने रिपोर्ट्स में किए गए दावों को खारिज किया तो शेयरों में कुछ हद तक रिकवरी आई।

Aavas Financiers । मौजूदा भाव: ₹1521.90 (-1.24%)
एनएसई पर ₹1,523.10 के भाव पर करीब 8.72 लाख शेयरों की ₹132.88 करोड़ में ब्लॉक डील पर इसके भाव आज इंट्रा-डे में 1.49% टूटकर ₹1518.00 पर आ गए।

Banco Products । मौजूदा भाव: ₹575.00 (-2.09%)
एनआरएफ फ्रांस एसएएस वेयरहाउस फैसिलिटी में आग के चलते बांको प्रोडक्ट्स के शेयर भी आज झुलस गए। इंट्रा-डे में आज यह 2.09% टूटकर ₹575.00 पर आ गया।

Story continues below Advertisement

Bharat Forge । मौजूदा भाव: ₹1105.50 (-1.72%)
मॉर्गन स्टैनले ने आगाह किया है कि 50% अमेरिकी टैरिफ के चलते भारत फोर्जे के ऑपरेटिंग प्रॉफिट को 30% का झटका लग सकता है। इसके चलते भारत फोर्जे के शेयर आज इंट्रा-डे में 2.17% फिसलकर ₹1100.50 तक आ गए। भारत फोर्जे के स्टैंडएलोन रेवेन्यू में अमेरिका की हिस्सेदारी 38% है।

Read More at hindi.moneycontrol.com